CM डॉ. मोहन यादव को महिलाओं ने बांधी राखी
रक्षाबंधन के पर्व से एक दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचे, जहां अपनी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ राखी बंधवा कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया.
रक्षाबंधन के पर्व से एक दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचे, जहां अपनी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ राखी बंधवा कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री यहां तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों शामिल हुए. जिसकी शुरुआत उन्होने नर्मदा वाटिका से की. यहां उन्होंने रक्षबंधन का त्योहार बनाने के साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है. यह अभियान हमारी सेनाओं के पराक्रम और साहस को समर्पित है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा.
What's Your Reaction?