विधायक लक्ष्मण दास ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ, आगे की रणनीति के लिए बुलाई समर्थकों की बैठक

उन्होंने आगे कहा कि इस बार भाजपा द्वारा उनकी टिकट काटे जाने के बाद वह और उनके समर्थकों ने भाजपा छोड़ अब कांग्रेस में का हाथ थाम लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रतिया से जिसे भी टिकट देकर भेजेगी उसे वह जीतने का काम करेंगे। 

Sep 8, 2024 - 11:12
Sep 8, 2024 - 11:14
 57
विधायक लक्ष्मण दास ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ, आगे की रणनीति के लिए बुलाई समर्थकों की बैठक

रतिया के विधायक लक्ष्मण दास टिकट ना मिलने से खफा हो भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने के बाद गांव जल्लोपुर स्थित अपने निवास स्थान पर समर्थकों की एक अहम बैठक बुलाई और आगे की रणनीति तैयार की। 

बैठक के बाद विधायक लक्ष्मण दास नापा मीडिया से भी रबरू हुए इस दौरान उन्होंने टिकट न मिलने पर भाजपा नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह 10 साल से भाजपा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे थे 2019 में भाजपा ने उन्हें रतिया टिकट दिया जिसको लेकर उन्होंने जीत दर्ज की थी। 

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि इस बार भाजपा द्वारा उनकी टिकट काटे जाने के बाद वह और उनके समर्थकों ने भाजपा छोड़ अब कांग्रेस में का हाथ थाम लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रतिया से जिसे भी टिकट देकर भेजेगी उसे वह जीतने का काम करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow