हिमाचल में फिर लौटा आफतकाल, कुल्लू और रामपुर में फटा बादल
यहाँ कोटखाई के खलतूनाला के पीछे की पहाड़ियों में तड़के करीब 3 बजे बादल फटने से मलबा नाले में आ गया। इससे 6 से ज़्यादा वाहन और पेट्रोल पंप का आधा हिस्सा दब गया। पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल रात भारी बारिश हुई। यहाँ कोटखाई के खलतूनाला के पीछे की पहाड़ियों में तड़के करीब 3 बजे बादल फटने से मलबा नाले में आ गया। इससे 6 से ज़्यादा वाहन और पेट्रोल पंप का आधा हिस्सा दब गया। पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ऊना ज़िले, कुल्लू के बंजार उपमंडल, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
भारी बारिश के कारण शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर ज़िलों में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। इसके कारण 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 500 से ज़्यादा सड़कें बंद हो गईं। शिमला में तड़के 2 बजे शुरू हुई भारी बारिश के बाद डरे हुए लोग रात भर जागते रहे। शिमला और कुल्लू ज़िलों में अलग-अलग जगहों पर 30 से ज़्यादा वाहन मलबे में दब गए।
वहीं, कल शाम किन्नौर के पूह में बादल फटने के बाद सतलुज का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते रामपुर बाजार में नदी किनारे बसे घरों को खाली करा लिया गया। रामपुर में 2 शेड बह गए, जबकि 6 शेड पानी में डूब गए। रामपुर में कई घर मलबे से भर गए। यहाँ गानवी पुलिस चौकी भी खतरे की जद में आ गई। गानवी जलविद्युत परियोजना का पुल बाढ़ के कारण ढह गया।
मौसम विभाग ने आज चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। कल से पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर ज़रूर पड़ेगा। लेकिन राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहेगी।
What's Your Reaction?