राजस्थान में करीब 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट डालने का विकल्प चुना

राजस्थान में अब तक लगभग 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट डालने (होम वोटिंग) का विकल्प चुना है। होम वोटिंग के तहत मतदान प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू होगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए 51,230 वरिष्ठ नागरिक और 16,735 दिव्यांग मतदाताओं में से कुल 68,965 मतदाताओं ने अब तक घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में होम वोटिंग के लिए वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाता बढ़-चढ़कर पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के प्रति विधानसभा चुनाव-2023 से भी ज्यादा उत्साह है। विधानसभा चुनाव के दौरान 61,628 पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था।

राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा जहां होम वोटिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में राज्य की 13 सीटों पर मतदान होगा जहां होम वोटिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।

गुप्ता ने बताया कि पहले चरण के मतदान वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक कुल 36,858 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें 27,536 वरिष्ठ नागरिक और 9,322 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को एक अप्रैल तक उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद होम वोटिंग के विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया 4 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। ये विशेष दल राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएंगे। होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग से वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकरण का कार्य जारी है और दो अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। अब तक 31 हजार से अधिक पात्र मतदाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें 23,694 वरिष्ठ नागरिक और 7,413 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

इसमें निर्वाचक अधिकारी होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आठ अप्रैल तक उपलब्ध कराएंगे। विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया 13 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग से वंचित रह जाने पर दूसरा दौर 22 से 23 अप्रैल के बीच होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग की सुविधा विकल्प के रूप में है। लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के हों।

महिला ने विदेश यात्रा के वास्ते पैसे जुटाने के लिए अपने अपहरण का नाटक किया

राजस्थान के कोटा में 21 वर्षीय एक महिला ने अपनी विदेश यात्रा के वास्ते 30 लाख रुपये जुटाने के मकसद से अपने अपहरण का झूठा नाटक किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

काव्या (21) को उसकी मां एक होस्टल में रहने तथा कोचिंग क्लास करने के लिए यहां छोड़कर गयी थी लेकिन वह पिछले साल महज तीन दिन यहां रही। उसका अब भी पता नहीं चला है।

कोटा पुलिस के अनुसार यह महिला अपने माता-पिता को तस्वीरें और संदेश भेजकर यह विश्वास दिला रही थी कि वह अब भी कोटा में ही है।

काव्या के माता-पिता मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहते हैं और हाल में जब उन्हें 30 लाख रुपये की फिरौती और अपनी बेटी के हाथ-पैर बंधे होने की तस्वीर मिली तो वे चौंक गये।

अठारह मार्च को काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ ने कोटा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है।

कोटा की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान पुलिस जांच में पता चला कि आखिरी बार काव्या मंगलवार शाम को इंदौर में नजर आयी थी। उनके अनुसार जांच में पता चला कि कोटा में अपनी मां द्वारा एक छात्रावास में रखे जाने के बाद काव्य इंदौर चली गयी और वहां वहां अपने दो पुरूष मित्रों के साथ रह रही है।

पुलिस के अनुसार काव्या का एक दोस्त जांच में सहयोग कर रहा है और उसी ने पुलिस को बताया कि काव्या और दूसरा मित्र विदेश जाना चाहते थे लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने फिरौती के लिए अपहरण का का नाटक रखा। माना जाता है कि काव्या और दूसरा मित्र साथ में हैं।

राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई

राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के सिरोही के रेवदर में सर्वाधिक 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 18 मिमी, उदयपुर के गोगुंदा में 15 मिमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 13 मिमी,भीलवाड़ा के मांडल में 13 मिमी, अजमेर के गोयला में 13 मिमी, भरतपुर के वैर में 12 मिमी, सिरोही के पिंडवाड़ा में 11 मिमी, जालोर के सांचौर में 11 मिमी, आबूरोड में 10 मिमी, भरतपुर में 10 मिमी, राजसमंद के देवगढ़ में 10 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 9 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में रविवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

राजस्‍थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा: शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा, “राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा।”

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय नहीं बल्कि पूरे वर्ष 365 दिन काम करने वाली पार्टी है। शेखावत ने कहा कि भाजपा सामाजिक सरोकार से लेकर सभी राजनीतिक मुद्दों पर समाज को जागरूक करने का काम करती है।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि जिस तरह दूसरी पार्टियों के नेताओं की भाजपा में आने की भगदड़ मची हुई है, उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा किस तरफ जा रही है।

उन्होंने कहा, “लेकिन कांग्रेस जिस तरह शून्य से रसातल की तरफ जा रही है, उस संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए।”

राजस्थान: 15 फरवरी को सभी स्कूलों में बच्चे करेंगे सूर्य नमस्कार

राजस्थान के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा, जिसकी तैयारी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार सूर्य सप्तमी (15 फरवरी) पर विद्यार्थियों द्वारा एक ही समय अवधि में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। यह गतिविधि 15 फरवरी को सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद पूर्वाह्न 10.30 बजे से 10.45 बजे की अवधि में एक साथ की जाएगी, इसके तहत पांच बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा।

बयान के अनुसार सभी स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं के अलग-अलग समूहों में इस गतिविधि का आयोजन होगा, प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा शनिवार से विद्यालयों में इसकी तैयारी शुरू की जाएगी। सामूहिक आयोजन के दिन 15 फरवरी को प्रदेशभर में अधिकारियों द्वारा स्कूलों में इस गतिविधि का निरीक्षण भी किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग की इस विशेष पहल के बारे में शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस हुई, जिसमें राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी स्तरों पर बेहतर नियोजन और समन्वय से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ ही जिला प्रशासन, जिला परिषद और अन्य संबंधित विभागों से सम्पर्क कर इस गतिविधि के बारे में जानकारी साझा करें।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि आजकल बच्चे शारीरिक गतिविधियों में कम रूचि लेते है, ऐसे में इस गतिविधि के माध्यम से उनको इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

राजस्थान: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़क मंजूर

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत राजस्थान में 35 सड़कें मंजूर की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार योजना (पीएमजीएसवाई-थर्ड) के तहत राज्य में 251.38 करोड़ रुपए की लागत से 394.65 किलोमीटर लंबी 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना – कुचामन, झुंझनू और नागौर जिले में 35 सडकें बनाई जायेंगी।

बयान में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ एवं त्वरित होगा।

इसके तहत डीडवाना – कुचामन में 15, झुंझुनू में तीन व नागौर में 17 सड़कें बनाई जाएंगी।

राजस्थान में आज होगा भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राजस्थान में कई दिन के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवनियुक्त मंत्री शाम 3:15 बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले। राजभवन के बयान… Continue reading राजस्थान में आज होगा भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

सचिन पायलट ने करणपुर में जनसभा की, भाजपा पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को राजस्थान के करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह वह पार्टी है जो न किसान की है और न ही नौजवान की है.. यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों की है और उनके लिए पूरे देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, गोदाम, खान सब औने-पौने दाम में बेच कर चंद लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।’’

पायलट ने कहा,‘‘किसानों को कमजोर करने का काम किसी ने किया है तो वह भाजपा की सरकार ने किया है।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार आज भाजपा की बन गई लेकिन गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में नौजवानों और किसानों में कांग्रेस की जो मजबूती थी वह पहले से ज्यादा हुई है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने सरकार जरूर बना ली है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल और कांग्रेस की विचारधारा से सहमति रखने वाले लोगों का हौसला बुलंद है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। भाजपा ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा।

राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

राजस्थान की नवगठित 16 वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ जहां नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।

सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने पद की शपथ ली। उनके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल ने अचानक सत्र बुलाने पर आपत्ति जताई। कांग्रेस के विधायक, संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपना विरोध जताने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे। सदन में इस दौरान मौजूद प्रमुख चेहरों में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तो सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं अन्य नेता नजर आए।

राजस्थान की नवगठित 16 वीं विधानसभा का यह पहला सत्र है। लगभग सात विधायक सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण बुधवार को शपथ नहीं ले पाए। उन्हें बृहस्पतिवार को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही कल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा।

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ। भाजपा ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा। भाजपा की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की बनाने की घोषणा की गई है।

राजस्थान: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कार्यभार संभाला

राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार शाम यहां सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया।

यहां सचिवालय स्थित कार्यालय में दीया कुमारी ने शाम को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य लोगों ने दीया कुमारी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। दीया कुमारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी मौजूद थे।

दीया कुमारी ने शुक्रवार को यहां राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

राज्य में विधानसभा की 200 में 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा को 115 सीट पर जीत मिली। कांग्रेस को 69 सीट मिलीं। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। वहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा।