राजस्थान: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़क मंजूर

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत राजस्थान में 35 सड़कें मंजूर की है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार योजना (पीएमजीएसवाई-थर्ड) के तहत राज्य में 251.38 करोड़ रुपए की लागत से 394.65 किलोमीटर लंबी 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके तहत डीडवाना – कुचामन, झुंझनू और नागौर जिले में 35 सडकें बनाई जायेंगी।

बयान में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ एवं त्वरित होगा।

इसके तहत डीडवाना – कुचामन में 15, झुंझुनू में तीन व नागौर में 17 सड़कें बनाई जाएंगी।