राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई

राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के सिरोही के रेवदर में सर्वाधिक 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 18 मिमी, उदयपुर के गोगुंदा में 15 मिमी, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 13 मिमी,भीलवाड़ा के मांडल में 13 मिमी, अजमेर के गोयला में 13 मिमी, भरतपुर के वैर में 12 मिमी, सिरोही के पिंडवाड़ा में 11 मिमी, जालोर के सांचौर में 11 मिमी, आबूरोड में 10 मिमी, भरतपुर में 10 मिमी, राजसमंद के देवगढ़ में 10 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 9 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में रविवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान: सर्दी का दौर जारी, कई इलाकों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा

Jaipur, Jan 04 (ANI): Tourists visit the Jal Mahal on a cold winter day, in Jaipur on Wednesday. (ANI Photo)

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और शनिवार सुबह भी कई इलाकों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा। हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। कई जगह घने से अति घना कोहरा देखा गया तो पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में ‘शीत’ से ‘अति शीत दिवस’ दर्ज किया गया।

इस दौरान संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, श्रीगंगानगर में 4.4 डिग्री, अलवर में 5.0 डिग्री, सिरोही में 6.4 डिग्री, बांसवाड़ा में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा।