जापान में 7.5 तीव्रता का भुकंप आने के बाद आई सुनामी

जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप के आते ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जापान कोस्ट पर 1 मीटर ऊंची लहरे उठ रही है। वहीं, पश्चिमी जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है।

अमेरिका के टेक्सस में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों सहित भारतीय मूल के एक परिवार के कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीख जल्द घोषित होने की संभावना : प्रधानमंत्री

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने उम्मीद जताई है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा। उन्होंने जोर दिया कि अगले आम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर उपलब्ध होंगे।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने पिछले महीने किसी तारीख की घोषणा किए बिना कहा था कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे।

चीन से लौटने के तीन दिन बाद संवाददाताओं से मुखातिब काकड़ ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा।” वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की 10वीं वर्षगांठ पर बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन गए थे।

देश में सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा, “किसी भी राजनीतिक दल को राजनीतिक प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा गया है और कार्यवाहक सरकार चुनावी प्रक्रिया में सहयोग देने की पूरी कोशिश कर रही है।”

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संस्था और उससे जुड़ी राजनीतिक हस्तियां (चुनाव) प्रक्रिया से बाहर न हों, लेकिन अगर अदालत कोई प्रतिबंध लगाती है, तो हमें आदेश का पालन करना होगा।”

उनकी यह टिप्पणी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संदर्भ में देखी जा रही है, जो कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही है और जिसके कई नेता जेल में हैं।

“द डॉन” अखबार में मंगलवार को काकड़ के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा गया है, “अगर समान अवसर का मतलब किसी खास पार्टी की जीत सुनिश्चित करना है तो इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। (हमें) 2018 का समान अवसर याद है, जब दक्षिण पंजाब मोर्चा अस्तित्व में आया था।”

इन आरोपों को खारिज करते हुए कि समान अवसर सभी राजनीतिक दलों के बजाय किसी एक पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, काकड़ ने कहा, “कार्यवाहक व्यक्ति दो महीने में ऐसे कौन-से प्रयास कर सकते हैं, जिनसे किसी एक पार्टी को (नेशनल असेंबली की) 171 सीटें हासिल करने में मदद मिलेगी।”

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ की वतन वापसी के दो दिन बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पीटीआई की चुनावों में समान अवसर उपलब्ध कराने की मांग के संबंध में काकड़ मीडिया से बात कर रहे थे।

“द डॉन” के मुताबिक, जब काकड़ से पूछा गया कि “शरीफ को उनकी वापसी पर असाधारण प्रोटोकॉल क्यों दिया गया और ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त उन्हें छोड़ने के लिए हवाई अड्डे पर क्यों आए थे”, तो वह इसका जवाब देने से बचते नजर आए।

“द इंटरनेशनल न्यूज” की रिपोर्ट के अनुसार, जब काकड़ से पूछा गया कि क्या आगामी चुनावों से पहले बलूच अवामी पार्टी (बीएपी) के कुछ प्रमुख नेताओं के पीएमएल(एन) में शामिल होने की संभावना है, तो जवाब में उन्होंने कहा, “अगर कोई नेता किसी खास राजनीतिक दल में शामिल होना चाहता है तो उसे ऐसा करने का अधिकार है।”

पीयूष गोयल 24 अक्टूबर से दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर, व्यापार-निवेश पर करेंगे चर्चा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 24 अक्टूबर से सऊदी अरब की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान रियाद में वरिष्ठ नेताओं तथा कारोबार जगत के लोगों से मुलाकात करेंगे। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मंत्री दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं।

गोयल सऊदी अरब के रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के सातवें संस्करण में हिस्सा लेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, वह ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान अल-सऊद सहित वाणिज्य मंत्री माजिद बिन अब्दुल्ला अलकस्साबी, निवेश मंत्री खालिद ए. अल फलीह, उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री बांदर बिन इब्राहिम अल खोरायफ और गवर्नर पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) यासिर रुम्मय्यान सहित अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे।

गोयल सऊदी अरब के निवेश मंत्री के साथ ‘‘जोखिम से अवसर तक: नई औद्योगिक नीति युग में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए रणनीतियां’’ विषय पर एक सम्मेलन के सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

मंत्री के दुनियाभर के व्यावसायिक जगत के नेताओं तथा प्रमुख मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से भी मिलने की उम्मीद है।

एफआईआई इंस्टिट्यूट एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है, जिसका मकसद निवेश के नए मार्गों पर चर्चा करने के लिए दुनियाभर से सरकार तथा व्यापारिक नेताओं को एक मंच पर लाना है।

यह चार क्षेत्र कृत्रिम मेधा (एआई) एवं रोबोटिक्स, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करती है।

गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं-व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के आकलन के अनुसार एक दिन पहले गाजा अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है।

पाकिस्तान में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, दो सैनिकों की भी मौत

अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुईं दो भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान दो सैनिकों की भी मौत हो गई। पाकिस्तान की सेना ने यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘मुठभेड़ सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में हुई, जिसमें दो सैनिक भी मारे गए।’’

किसी भी आतंकी समूह ने अभी तक घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

विदेश मंत्री S. Jaishankar ने Vietnam के विदेश मंत्री से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन से सोमवार को मुलाकात की और उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा,रक्षा और समुद्र सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

दोनों ने क्षेत्र में चीन के आक्रामक बर्ताव के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की।

जयशंकर और वियतनाम के विदेश मंत्री ने भारत और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारक टिकट जारी किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आपने पोस्ट में कहा,‘‘कलारीपट्टू और वोविनाम को दर्शाने वाले टिकट खेलों के प्रति हमारा साझा लगाव दिखाते हैं। साथ ही भारत और वियतनाम के बीच मजबूत सांस्कृतिक, सामाजिक और लोगों के बीच संबंधों का जश्न मनाते हैं।’’

विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को वियतनाम पहुंचे। वह सोमवार को हनोई में 18वें ‘भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग’ की एक बैठक में भी शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘ सह अध्यक्ष विदेश मंत्री बुई थान सोन का आभार। हमने राजनीति, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, न्यायपालिका, व्यापर और निवेश, ऊर्जा, विकास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति के क्षेत्र पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आश्वस्त हूं कि आने वाले वर्षों में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर दृष्टिकोण साझा किया, वैश्विक मुद्दों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और विभिन्न बहुपक्षीय समूहों में हमारे सहयोग पर चर्चा की।’’

हिंद-प्रशांत एक भू-जैविक क्षेत्र है जिसमें दक्षिण चीन सागर सहित हिंद महासागर,पश्चिमी तथा मध्य प्रशांत महासागर आते हैं।

भारत,अमेरिका तथा कई अन्य शक्तिशाली देश संसाधन संपन्न क्षेत्र में चीन के बढ़ते कदमों के बीच स्वतंत्र,खुले और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने की जरूरत पर लगातार जोर देते रहे हैं।

पाकिस्तान में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे इमरान खान के समर्थकों पर पुलिस ने कार्रवाई की

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का झंडा लेकर फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके समर्थन में देश के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पार्टी ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कम से कम 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जो फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए लाहौर, इस्लामाबाद, वेहारी, मुल्तान और गुजरांवाला शहरों में एकत्र हुए थे।

विभिन्न धार्मिक दलों ने देश भर में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किए, लेकिन केवल पीटीआई के झंडे रखने वालों को हिरासत में लिया गया।

पीटीआई ने सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल और देश के विभिन्न हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की गैरकानूनी हिरासत की कड़ी निंदा की है, जो युद्ध से तबाह और घिरे फलस्तीनियों के लिए एकजुटता और समर्थन व्यक्त कर रहे थे।

पीटीआई के एक प्रवक्ता ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल को शर्मनाक बताया। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि नागरिकों को उत्पीड़ित फलस्तीनियों के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त करने और पीटीआई के झंडे ले जाने के एकमात्र अपराध के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल अप्रैल में खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद राजनीतिक प्रतिशोध के तहत लगातार की जा रही दमनकारी कार्रवाई के तहत इसे किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे लोकप्रिय पार्टी को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार से वंचित करना शर्मनाक और निंदनीय है।’’

उन्होंने अधिकारियों के दोहरे मानदंड अपनाने को लेकर उन पर निशाना साधा।

भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी की प्रतिक्रिया में मई की शुरुआत में पीटीआई कार्यकर्ताओं द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद से पार्टी को सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है।

इमरान खान सहित कथित तौर पर 10,000 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ता जेल में हैं।

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन की हिंद प्रशांत मंत्री

ब्रिटेन की हिंद प्रशांत मामलों की मंत्री एनी मेरी ट्रेवेलियन शुक्रवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुई। इस दौरे पर उनके दो नई प्रौद्योगिकी साझेदारियों की घोषणा करने की उम्मीद है।

ट्रेवेलियन के इस दौरे पर चेन्नई आगमन को लेकर ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि यह पर्यावरण सहयोग को प्रगाढ़ करने और जलवायु नवाचार सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की खोज करके भारत के साथ देश के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा।

उम्मीद है कि मंत्री भारत के साथ दो नई प्रौद्योगिकी साझेदारियों की घोषणा करेंगी, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने और ब्रिटेन-भारत के संयुक्त नवाचार व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेंगी ।

ट्रेवेलियन ने भारत रवाना होने से पहले एक बयान में कहा कि ब्रिटेन और भारत करीबी साझेदार हैं, जो हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि बढ़ाने के एक साझा लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।

मंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन, प्रौद्योगिकी और समुद्री सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हमारा सहयोग वैश्विक चुनौतियों से निपटने और आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।’’

तमिलनाडु की यात्रा के दौरान, ट्रेवेलियन भारत के गहरे समुद्र कार्यक्रमों, समुद्री प्रणालियों और पोत प्रबंधन की जानकारी के लिए राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा करेंगी ।

अमेरिका के न्यूजर्सी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन

अमेरिका के न्यूजर्सी में 185 एकड़ में फैले सबसे बड़े हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम को रविवार को उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

अमेरिका और दुनिया भर में रहने वाले लोगों के लिए यह मंदिर एकता, शांति और सद्भाव का संदेश देता है।

न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले में अक्षरधाम मंदिर का नौ दिवसीय उद्घाटन समारोह उत्सव 30 सितंबर को शुरू हुआ था। महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति में रविवार को मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

स्वामी महाराज ने अनुष्ठानों और पारंपरिक समारोहों के बीच मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह आयोजित किया।

भगवान स्वामीनारायण को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और इस वर्ष समाप्त हुआ। इस मंदिर को दुनिया भर के 12,500 स्वयंसेवकों द्वारा बनाया गया है। मंदिर की कई प्रमुख अनूठी विशेषताओं में से एक पत्थर से निर्मित अब तक का सबसे बड़ा गुंबद है।

स्वयंसेवक लेनिन जोशी ने कहा कि स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भारत की विरासत और संस्कृति को आधुनिक अमेरिका के सामने प्रस्तुत करता है।