US: बाल्टीमोर में पुल ढहा, भारतीय दूतावास ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना’ पर शोक जताया

अधिकारियों ने बताया कि सिंगापुर का झंडा लगे पोत ‘डली’ में ‘बिजली संबंधी’ समस्या थी और इसके पुल से टकराने से कुछ क्षण पहले परेशानी में होने का संदेश भेजा गया था।

अरुणाचल प्रदेश प्रकरण में अमेरिका ने चीन को लगाई लताड़, कह दी बड़ी बात

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश सीमा मामले में भारत का साथ देते हुए चीन को कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, अमेरिका ने कहा कि हम अरुणाचल को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देते हैं। अमेरिका ने कहा कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार के हिस्से पर चीन के दावे को गलत ठहराते हैं। बाइडन प्रशासन… Continue reading अरुणाचल प्रदेश प्रकरण में अमेरिका ने चीन को लगाई लताड़, कह दी बड़ी बात

भारत-अमेरिका संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत: पेंटागन अधिकारी

अमेरिका के रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने सांसदों से कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध गहरे हो रहे हैं और पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं।

हालांकि कांग्रेस (संसद) के एक प्रभावशाली सदस्य ने इस बात पर जोर दिया कि रूस के साथ रिश्तों की वजह से भारत का रुख ‘इधर-उधर’ वाला है।

हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री एली एस रैटनर ने हिंद-प्रशांत पर संसद की उपसमिति के सदस्यों से बुधवार को कहा कि अमेरिका कई क्षेत्रों में भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत कर रहा है।

रैटनर ने डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य एडम स्मिथ के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “मैं अमेरिका-भारत रिश्तों को पहले से कहीं अधिक विकसित और मजबूत कहूंगा और ये स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत के हमारे दृष्टिकोण के लिए जरूरी हैं।”

उन्होंने कहा, “हम संबंधों को कई क्षेत्रों में मजबूत कर रहे हैं जिसमें सह-उत्पादन शामिल है जहां हमने जेट इंजनों पर कुछ अहम प्रगति की है। हमारे रक्षा औद्योगिक आधार को एकीकृत करने के लिए बख्तरबंद वाहनों पर कुछ नई परियोजनाएं भी शामिल हैं, जो रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में अहम हैं।’’

स्मिथ ने कहा, “मैं उन्हें अहम मानता हूं, लेकिन रूस के साथ रिश्तों की वजह से भारत का रुख थोड़ा ‘इधर-उधर’ वाला भी है।’’

उन्होंने कहा, “दुनिया भर में हमारे कई विरोधियों के साथ उनके रिश्ते हैं। मुझे लगता है कि भविष्य में उन्हें हमारे साथ काम करने के लिए प्रेरित करना हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने रैटनर से पूछा था कि वह भारत के साथ अमेरिका के संबंधों का वर्णन कैसे करेंगे और इसे मजबूत करने के लिए क्या आवश्यक है?

रैटनर ने कहा, “हम अपने निजी क्षेत्रों, खासकर रक्षा प्रौद्योगिकियों को लेकर संबंधों को मजबूत करने के लिए विभाग में काम कर रहे हैं और ऐसा करने के लिए हमारे पास कुछ अहम योजनाएं हैं। एडमिरल एक्विलिनो भारतीयों के साथ कई अहम अभ्यास और अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं जो हमारे अभियान चलाने संबंधी समन्वय को बढ़ा रहे हैं।”

रक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा, “हमारा रक्षा व्यापार अब 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है और भारत ने हाल में 30 से अधिक एमक्यू9बी ‘प्रिडेटर ड्रोन खरीदने के अपने फैसले की घोषणा की है। यह हमारे देशों के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों का हिस्सा है।”

अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर नौसेना एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने इस अवसर पर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों के साथ अमेरिका के हित जुड़े हुए हैं, हालांकि ये हित हमेशा समान नहीं होते हैं।

उन्होंने कहा कि सेना से सेना के स्तर तक, दोनों देश अभियान और अभ्यास संचालित कर रहे हैं।

इसके बाद स्मिथ ने ब्रिक्स के बारे में पूछा, जिसमें ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत एक प्रमुख भागीदार है।

इसका जवाब देते हुए रैटनर ने कहा कि ‘ग्लोबल साउथ’ के तौर पर भारत बहुध्रुवीयता के सिद्धांत पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की महत्त्वाकांक्षा रखता है और यह उनकी विदेश नीति में भी परिलक्षित होता है।

अमेरिका के न्यूजर्सी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन

अमेरिका के न्यूजर्सी में 185 एकड़ में फैले सबसे बड़े हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम को रविवार को उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

अमेरिका और दुनिया भर में रहने वाले लोगों के लिए यह मंदिर एकता, शांति और सद्भाव का संदेश देता है।

न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले में अक्षरधाम मंदिर का नौ दिवसीय उद्घाटन समारोह उत्सव 30 सितंबर को शुरू हुआ था। महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति में रविवार को मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

स्वामी महाराज ने अनुष्ठानों और पारंपरिक समारोहों के बीच मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह आयोजित किया।

भगवान स्वामीनारायण को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और इस वर्ष समाप्त हुआ। इस मंदिर को दुनिया भर के 12,500 स्वयंसेवकों द्वारा बनाया गया है। मंदिर की कई प्रमुख अनूठी विशेषताओं में से एक पत्थर से निर्मित अब तक का सबसे बड़ा गुंबद है।

स्वयंसेवक लेनिन जोशी ने कहा कि स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भारत की विरासत और संस्कृति को आधुनिक अमेरिका के सामने प्रस्तुत करता है।

अमेरिका का राष्ट्रपति बना तो 75 प्रतिशत सरकारी कर्मचरियों को हटा दूंगा: विवेक रामास्वामी

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने कहा है कि अगर वह 2024 का चुनाव जीत जाते हैं तो संघीय सरकार के 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को हटा देंगे और एफबीआई जैसी कई प्रमुख एजेंसियों को बंद कर देंगे।

अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘एक्सियोस’ को दिए साक्षात्कार में रामास्वामी ने कहा कि उनके निशाने पर शिक्षा विभाग, एफबीआई, आबकारी, तंबाकू, शस्त्र और विस्फोटक ब्यूरो, परमाणु नियामक आयोग, (आंतरिक राजस्व सेवा) आईआरएस और वाणिज्य विभाग होगा।

रामास्वामी के हवाले से कहा गया है, “हम पहले दिन से शुरू कर देंगे, और हम पहले साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में 50 प्रतिशत कटौती करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि इनमें से 30 प्रतिशत कर्मचारी अगले पांच साल में सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंच जाएंगे। लिहाजा यह जायज है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है। लेकिन यह जितना अजीब लगता है, उतना है नहीं।”

‘एक्सियोस’ के अनुसार रामास्वामी ने कहा है कि उनका लक्ष्य चार साल में 22 लाख कर्मचारियों में से 75 प्रतिशत को हटाना है।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार संघीय सरकार में लगभग 22 लाख 50 हजार लोग काम करते हैं। 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को हटाने के परिणामस्वरूप 16 लाख से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा, जिससे संघीय बजट में अरबों डॉलर की बचत होगी। हालांकि इससे सरकार के महत्वपूर्ण कामकाज भी रुक जाएंगे।

G20 Summit के चलते 8-10 सितंबर को दिल्ली में क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद

दिल्ली में होने जा रहे G-20 सम्मेलन के मद्देनजर आगामी 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशी मेहमानों का गुरुवार (7 सितंबर) से दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। बता दें सरकार ने पहले ही सितंबर महीने की आठ, नौ और 10 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा।

आपको बताए पुलिस ने साफ किया है कि ‘शहर में कोई लॉकडाउन नहीं’ होगा और सभी आवश्यक दुकानें जैसे फार्मेसी और सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी।

Us:Hawaii के जंगलों में लगी आग, मरने वालों की संख्या हुई 55, अरबों का नुकसान

अमेरिका के मध्य स्थित हवाई के माउई द्वीप के जंगल में लगी आग से अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें जंगल में लगी भीषण आग से लाहैना शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है। शहर की 1000 से ज्यादा इमारतें जल कर खाक हो चुकी हैं। बता दें आग पर दमकल कर्मी लगातार काबू पाने की कोशिश करते दिखे। बताए हवाई के गर्वनर जॉश ग्रीन के मुताबिक तबाही के बाद इसे फिर से बनाने और बसाने में कई साल और अरबों रुपए लग जाएंगे।

Diwali 2023: दिवाली पर अमेरिका में हुआ करेगी सरकारी छुट्टी, भारतवासियों को तोहफा देगी US की सरकार

दुनिया में सबसे पुरानी लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था वाले देश अमेरिका में अब दिवाली पर सरकारी छुट्टी हो सकती है। बता दें निचले संदन की सांसद ग्रेस मेंग ने दिवाली को सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है। वहीं ग्रेस मेंग ने ट्वीट किया और लिखा कि आज मुझे Diwali Day Act की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, मेरा बिल जो दिवाली को एक अवकाश बना देगा।

बताए आपको बराक ओबामा ने दिवाली मनाने की शुरुआत की थी।

फ्लाइट के रद्द या लेट होने पर मिलेगा मुआवजा, चिंता मत करो ! उड़ान में देरी और रद्दीकरण पर राष्ट्रपति Joe Biden ने कहा…

अमेरिकी यंत्रियों के हक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार एक नियम बनाएगी, जिसमें एयरलाइनों को हवाई यात्रियों को मुआवजा देने, उनके भोजन और होटल के कमरे का खर्च उठाना होगा यदि एयरलाइंस की वजह से यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल या रद्द हुई है।

गौरतलब है कि यह कदम अचानक नहीं उठाया गया बल्कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दौड़ते हुए ये पूरा अभियान चलाया था। वही दूसरी तरफ अमेरिकी परिवहन विभाग के अनुसार कहा गया है, यात्रियों के अपने नियंत्रण में आने वाले कारणों से फंसे होने पर एयरलाइंस को नुकसान उठाना पड़ता है।

अमेरिका ने भी सुनी PM मोदी के मन की बात, प्रसारण के सम्मान में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी ने प्रस्ताव जारी किये

न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण के सम्मान में विशेष प्रस्ताव जारी किए हैं। बता दें प्रस्तावों में कहा गया है कि प्रसारण सुशासन को बढ़ावा देने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संचार का एक प्रभावी साधन है।

आपको बताए न्यूयॉर्क राज्य द्वारा सीनेट और असेम्बली में पारित किए गए प्रस्ताव में 30 अप्रैल को 100वीं कड़ी के प्रसारण पर मन की बात कार्यक्रम को बधाई दी गई है।