भारत के तीन दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन की हिंद प्रशांत मंत्री

ब्रिटेन की हिंद प्रशांत मामलों की मंत्री एनी मेरी ट्रेवेलियन शुक्रवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुई। इस दौरे पर उनके दो नई प्रौद्योगिकी साझेदारियों की घोषणा करने की उम्मीद है।

ट्रेवेलियन के इस दौरे पर चेन्नई आगमन को लेकर ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि यह पर्यावरण सहयोग को प्रगाढ़ करने और जलवायु नवाचार सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की खोज करके भारत के साथ देश के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा।

उम्मीद है कि मंत्री भारत के साथ दो नई प्रौद्योगिकी साझेदारियों की घोषणा करेंगी, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने और ब्रिटेन-भारत के संयुक्त नवाचार व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेंगी ।

ट्रेवेलियन ने भारत रवाना होने से पहले एक बयान में कहा कि ब्रिटेन और भारत करीबी साझेदार हैं, जो हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि बढ़ाने के एक साझा लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे।

मंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन, प्रौद्योगिकी और समुद्री सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हमारा सहयोग वैश्विक चुनौतियों से निपटने और आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।’’

तमिलनाडु की यात्रा के दौरान, ट्रेवेलियन भारत के गहरे समुद्र कार्यक्रमों, समुद्री प्रणालियों और पोत प्रबंधन की जानकारी के लिए राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा करेंगी ।