पीयूष गोयल 24 अक्टूबर से दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर, व्यापार-निवेश पर करेंगे चर्चा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 24 अक्टूबर से सऊदी अरब की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान रियाद में वरिष्ठ नेताओं तथा कारोबार जगत के लोगों से मुलाकात करेंगे। सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

मंत्री दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं।

गोयल सऊदी अरब के रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) के सातवें संस्करण में हिस्सा लेंगे।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, वह ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान अल-सऊद सहित वाणिज्य मंत्री माजिद बिन अब्दुल्ला अलकस्साबी, निवेश मंत्री खालिद ए. अल फलीह, उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री बांदर बिन इब्राहिम अल खोरायफ और गवर्नर पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) यासिर रुम्मय्यान सहित अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे।

गोयल सऊदी अरब के निवेश मंत्री के साथ ‘‘जोखिम से अवसर तक: नई औद्योगिक नीति युग में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए रणनीतियां’’ विषय पर एक सम्मेलन के सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

मंत्री के दुनियाभर के व्यावसायिक जगत के नेताओं तथा प्रमुख मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से भी मिलने की उम्मीद है।

एफआईआई इंस्टिट्यूट एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है, जिसका मकसद निवेश के नए मार्गों पर चर्चा करने के लिए दुनियाभर से सरकार तथा व्यापारिक नेताओं को एक मंच पर लाना है।

यह चार क्षेत्र कृत्रिम मेधा (एआई) एवं रोबोटिक्स, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करती है।