यदि भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो सभी विपक्षी नेता जेल में होंगे: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव जीतती है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव समेत सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा।

केजरीवाल ने यहां आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा सत्ता में वापस नहीं आएगी और चार जून को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जेल से छूटने के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने चुनाव विशेषज्ञों और लोगों से बात की तथा पता चला कि भाजपा की सरकार नहीं बन रही।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी केंद्र में सरकार का हिस्सा बनेगी। हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ये लोग ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) गठबंधन से उनके चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं भाजपा से पूछता हूं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र वालों को ‘रिटायर’ कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन को रिटायर (सेवानिवृत्त) कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?’’

केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो पार्टी दो महीने के भीतर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देगी।

जब केजरीवाल जेल में थे तो भाजपा ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी।

इस्तीफा नहीं देने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा क्योंकि एक फर्जी मामले में मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश रची गई थी।’’

केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सभी ‘‘चोरों और डकैतों’’ को पार्टी में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से लड़ना सीखना है तो उन्हें अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। हमने भ्रष्टाचारियों और यहां तक कि अपने मंत्रियों को भी जेल भेजा।’’

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साल में ‘आप’ के चार शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया।’’

दिल्ली में तूफान संबंधी घटनाओं में दो की मौत, 23 घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तूफान से संबंधित घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। साथ ही, कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए और दीवारों के कुछ हिस्से गिर गए।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात आई धूल भरी आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई।

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में जनकपुरी फ्लाईओवर के पास एक पेड़ की शाखा गिरने से दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि क्रेन की मदद से शाखा को हटा दिया गया और इस घटना के शिकार हुए जयप्रकाश को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं।

दूसरी घटना में, रात करीब 11 बजे केएन काटजू मार्ग पर आईबी ब्लॉक के पास एक पेड़ गिरने से एक मजदूर उसके नीचे फंस गया।

हरिओम नामक इस मजदूर को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं।

अधिकारियों के अनुसार, उन्हें पेड़ों, बिजली के खंभों के उखड़ने और होर्डिंग (सड़क किनारे लगे विज्ञापन) के गिरने की घटनाओं के संबंध में 152 फोन कॉल प्राप्त हुईं, जिनमें से 130 दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) को की गई थीं।

उन्होंने कहा कि शहर में इमारतों और संरचनाओं के कुछ हिस्सों के ढहने के बारे में भी 55 फोन कॉल प्राप्त हुईं।

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में तूफान के दौरान बिजली व्यवधान के संबंध में 202 फोन कॉल प्राप्त हुईं।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शुक्रवार देर शाम दिल्ली हवाईअड्डे पर नौ उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया।

मंदिर यात्रा, रोड शो और भी बहुत कुछ, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद क्या-क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल?

तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने 40 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद अंतरिम जमानत मिलने पर भगवान हनुमान का आभार जताया। मुख्यमंत्री शनिवार 11 मई को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय… Continue reading मंदिर यात्रा, रोड शो और भी बहुत कुछ, तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद क्या-क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली में तूफान से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत, 23 घायल

तेज हवाओं के कारण दिल्ली में पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए और कई जगहों पर दीवारों के कुछ हिस्से गिर गए।

अरविंद केजरीवाल आज हनुमान मंदिर में होंगे नतमस्तक, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में करेंगे रोड शो

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर जाएंगे। इसके बाद सीएम केजरीवाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इसके साथ ही दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में रोड़ शो… Continue reading अरविंद केजरीवाल आज हनुमान मंदिर में होंगे नतमस्तक, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में करेंगे रोड शो

चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में आप नेताओं और समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल की जमानत का मनाया जश्न

आप नेताओं और समर्थकों ने चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में अरविंद केजरीवाल की जमानत का जश्न मनाया और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। आप ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है और यह तानाशाही के अंत की… Continue reading चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में आप नेताओं और समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल की जमानत का मनाया जश्न

केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, मंगलवार को फैसला रखा था सुरक्षित

ईडी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को चुनाव प्रचार के लिए जमानत न दी जाए, क्योंकि इससे गलत रिवायत सेट होगी क्योंकि प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं है गौरतलब को कि इससे पहले कभी भी किसी नेता को चुनाव प्रचार के लिए न्यायिक हिरासत से जमानत नहीं मिली है।

ईडी आज सीएम केजरीवाल के खिलाफ दाखिल करेगी आरोपपत्र

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब समाप्त हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल करने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पहला मौका है जब दिल्ली के सीएम को इस मामले में आरोपी के रूप में नामित किया जाएगा। ईडी… Continue reading ईडी आज सीएम केजरीवाल के खिलाफ दाखिल करेगी आरोपपत्र

पंजाब के CM भगवंत सिंह मान 11 मई को दिल्ली में ‘आप’ प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान होगा। मतों की गिनती चार जून को की जाएगी।

10 साल का बच्चा रेहड़ी लगाने को क्यों मजबूर? ‘पिता को खो दिया, मां चली गई पंजाब

बुलंद इरादे के साथ अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो उम्र का कोई पड़ाव मायने नहीं रखता। ऐसा ही जोश, जज्बा और जुनून दिखा महज 10 साल जसप्रीत में। इन दिनों सोशल मीडिया पर ठेले पर रोल बनाते हुए जसप्रीत का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने अपने पिता को… Continue reading 10 साल का बच्चा रेहड़ी लगाने को क्यों मजबूर? ‘पिता को खो दिया, मां चली गई पंजाब