Loksabha Election 2024: 93 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी वोटिंग

पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन ने थामा BJP का हाथ

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे में खेड़ा ने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर की अपनी यात्रा को लेकर पार्टी में विरोध का सामना कर रही हैं।

लोकसभा चुनाव: PM मोदी ने लगभग हिंसा मुक्त दो चरण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई दी

गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत अहमदाबाद के रानिप इलाके में निशान स्कूल में मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस तरह से भारत में चुनाव हो रहे हैं, वह अन्य लोकतांत्रिक देशों के लिए सीखने की प्रक्रिया हो सकती है।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। इस चरण के तहत 57 सीट पर एक जून को मतदान होगा।

HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 74% स्टूडेंट्स पास

बता दें कि इस वर्ष 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं।

बिलासपुर में जेपी नड्डा का कार्यक्रम… पन्ना प्रमुख सम्मेलन में होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कई बड़े नेता अलग-अलग राज्यो कं दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा आज शाम बिलासपुर पहुंचेंगे जिसके बाद जेपी नड्डा कल होने वाली पन्ना प्रमुखों की बैठक में शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में किया मतदान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने यहां नारणपुरा इलाके में मतदान केंद्र पर जाते हुए लोगों का अभिवादन किया, उनसे बातचीत की और ऑटोग्राफ दिए।

यूपी में 9 बजे तक 11.13 फीसदी हुआ मतदान

अधिक से अधिक मतदान से लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी।

गुजरात में 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 और राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है।