लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। इस चरण के तहत 57 सीट पर एक जून को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी अंतिम चरण में मतदान होगा। सांतवें चरण में जिन 57 सीट पर मतदान होने हैं वे सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हैं।

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई है और नामांकन की जांच के लिए 15 मई का दिन तय किया गया है।उम्मीदवार 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।