लोकसभा चुनाव : PM मोदी ने वाराणसी सीट से किया नामांकन

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है… मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।’’

बिहार : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का आज शाम पटना में किया जाएगा अंतिम संस्कार

72 वर्षीय सुशील मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

पीओके में गेहूं के आटे की ऊंची कीमतों और बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 : श्रीनगर में 1996 के बाद सबसे अधिक वोट पड़े

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक दलों ने श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को इस ‘‘ऐतिहासिक’’ मतदान के लिए बधाई दी।

उत्तर प्रदेश: नामांकन दाखिल करने से पहले PM मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की

इस सीट पर उनके खिलाफ कांग्रेस के अजय राय और बीएसपी के अतहर जलाल लारी चुनाव मैदान में हैं।

गाजा में संयुक्त राष्ट्र के भारतीय कर्मचारी की मौत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा एवं सुरक्षा विभाग (डीएसएस) के एक कर्मचारी की मौत और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी के घायल होने पर गहरा दुख जताया।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है।

SIA ने दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में की छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी आतंकियों से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में की गई थी और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

मुंबई: मुख्यमंत्री शिंदे ने होर्डिंग गिरने की घटना में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार इसकी जांच कराएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। मैंने बीएमसी आयुक्त से शहर के सभी होर्डिंग का ढांचागत ऑडिट कराने को कहा है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं। आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया।”