PM मोदी देशवासियों से करेंगे मन की बात, कई मुद्दों पर विचार करेंगे सांझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का ये 124वां एपिसोड होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का ये 124वां एपिसोड होगा. जिसमें पीएम मोदी देश के लोगों से अपने विचार सांझा करेंगे.. देशभर में बीजेपी नेता और राज्यों के मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. जिसको लेकर सभी जगह तैयारियां भी की जा चुकी है. आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम दो दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर हैं. रविवार को प्रधानमंत्री तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में दोपहर करीब 12 बजे आदि तिरुवथिरई महोत्सव के साथ महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उत्सव में भाग लेंगे.
What's Your Reaction?