अमेरिका के मिशिगन में खौफनाक वारदात
अमेरिका के मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी के एक वॉलमार्ट स्टोर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शनिवार को अचानक हुई इस दर्दनाक घटना में कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि ये एक अचानक हुई घटना लगती है, मामले में एक संदिग्ध को पकड़ कर हिरासत में लिया गया है.
अमेरिका के मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी के एक वॉलमार्ट स्टोर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शनिवार को अचानक हुई इस दर्दनाक घटना में कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि ये एक अचानक हुई घटना लगती है, मामले में एक संदिग्ध को पकड़ कर हिरासत में लिया गया है.
'ये सचमुच डरावना था'
ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर में रहने वाली 36 साल की टिफनी डेफेल ने बताया कि, 'वो पार्किंग में थी, तभी उन्होंने अपने आस-पास हंगामा होते देखा. ये सचमुच डरावना था. मैं डर गई थी. ये कुछ ऐसा है जो आप फिल्मों में देखते हैं. आप जहां रहते हैं, वहां इसकी उम्मीद नहीं करते.'
What's Your Reaction?