दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने का मामला... निकला अफजल गुरु कनेक्शन
बम रखे जाने को लेकर कॉल आ रहे थे, पिछले साल 12 फरवरी से कई कॉल आए थे, ये मेल काफी एडवांस तरीके से भेजे जा रहे थे।
दिल्ली में 400 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार, इस धमकी के पीछे एक नाबालिग का हाथ है, जिसने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन का उपयोग कर ये धमकियां भेजी थीं। ये धमकियां पिछले साल फरवरी से आ रही थीं और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
नाबालिग की पहचान और उसके परिवार का कनेक्शन
स्पेशल पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने बताया कि 12 फरवरी 2024 से बम धमकी के कॉल और ईमेल मिल रहे थे। 8 जनवरी 2025 को एक कॉल के बाद पुलिस ने आरोपी बच्चे की पहचान की। जांच में यह भी पता चला कि बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े हुए थे, जो राजनीतिक रूप से सक्रिय था और आतंकी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ था।
राजनीतिक साजिश का संदेह
पुलिस ने बताया कि धमकियों का सिलसिला 14 फरवरी 2024 से लगातार जारी था। जांच में यह सामने आया कि इन ईमेल्स में VPN जैसी तकनीकी मदद ली जा रही थी, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। इन धमकियों के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और कई जगह छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं।
इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक पार्टी का हाथ तो नहीं है। अधिकारियों को संदेह है कि यह साजिश केवल परीक्षा रद्द कराने की नहीं थी, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। पुलिस ने एयरलाइन्स को मिल रही धमकियों की भी जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?