श्रीनगर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों से मारपीट, 9 किलो अतिरिक्त सामान को लेकर बवाल
जानकारी के मुताबिक ये घटना 26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उडान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सैन्य अधिकारी पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। इस मारपीट में कर्मचारियों को रीढ की हड्डी में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोटें आई हैं, ये घटना अतिरिक्त सामान को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।
जानकारी के मुताबिक ये घटना 26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली उडान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई। विवाद की वजह जो सामने आई है, वो ये कि सैन्य अधिकारी दो हैंड बैगेज ले जा रहे थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि नियम के अनुसार केवल 7 किलो की अनुमति है ऐसे में जब एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त सामान के बारे में बताया और शुल्क भरने को कहा, तो वह भड़क गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे।
What's Your Reaction?