जम्मू-कश्मीर आतंक के खिलाफ जंग जारी, सुरक्षाकर्मियों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया
इसी बीच सेना ने आतंकियों से हथियारों का एक M4 राइफल, 2 AK 47 राइफल, 65 M4 बुलेट्स, 56 AK 47 बुलेट्स बरामद की है।

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्में को लेकर सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रही है, किश्तवाड़ में तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद सेना की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच सेना ने आतंकियों से हथियारों का एक M4 राइफल, 2 AK 47 राइफल, 65 M4 बुलेट्स, 56 AK 47 बुलेट्स बरामद की है।
बता दें कि आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है।
What's Your Reaction?






