नायब सरकार का बड़ा फैसला, शुरू होंगे नगर निकायों में समाधान शिविर
इस दौरान सुबह नौ बजे से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं समाधान करेंगे और समाधान शिविर की हर दिन की रिपोर्ट CM नायब सैनी खुद लेंगे।
दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद नायब सिंह सैनी एक्शन मोड पर है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सैनी ने आज चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
बता दें कि इस बैठक में विकास की कार्ययोजना बनाने और लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया जिसके तहत 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू किया जाएगा। इस दौरान सुबह नौ बजे से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं समाधान करेंगे और समाधान शिविर की हर दिन की रिपोर्ट CM नायब सैनी खुद लेंगे।
What's Your Reaction?