पंजाब के फाजिल्का में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ‘बैग फ्री डे’ की शुरूआत

फाजिल्का के जिला शिक्षा अधिकारी शिव पाल ने कहा कि ‘बैग-फ्री’ दिवस पर कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी और पारंपरिक कक्षाओं के बजाय राफ्टिंग, कहानी सुनाना, कक्षा में चर्चा और योग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Jul 14, 2024 - 17:56
 19
पंजाब के फाजिल्का में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में ‘बैग फ्री डे’ की शुरूआत
Advertisement
Advertisement

पंजाब में फाजिल्का जिला प्रशासन ने रचनात्मकता को बढ़ावा देने और छात्रों को सीखने का तनाव रहित अनुभव प्रदान करने के लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में ‘बस्ता रहित दिवस’ (बैग-फ्री डे) पहल शुरू की है। रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

छात्रों को हर महीने के आखिरी शनिवार को स्कूल बैग लाने की जरूरत नहीं है।

फाजिल्का के जिला शिक्षा अधिकारी शिव पाल ने कहा कि ‘बैग-फ्री’ दिवस पर कोई नियमित कक्षाएं नहीं होंगी और पारंपरिक कक्षाओं के बजाय राफ्टिंग, कहानी सुनाना, कक्षा में चर्चा और योग जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य तनाव मुक्त होकर सीखने का अनुभव प्रदान करना, रचनात्मकता और कौशल को बढ़ाना तथा बच्चों का समग्र विकास करना है।

फाजिल्का के उपायुक्त सेनू दुग्गल ने कहा, ‘‘विद्यार्थी ‘बैग फ्री डे’ पर स्कूल में बैग नहीं लाएंगे। उस दिन मनोरंजक गतिविधियां होंगी। इसके अलावा वह शिष्टाचार, एक टीम में कार्य करने, संचार कौशल, अच्छे व्यवहार और बुरे व्यवहार के बारे में सीखेंगे।’’ अधिकारियों ने बताया कि यह पहल कुछ दिन पहले अबोहर के एकता कॉलोनी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शुरू की गई थी। पाल ने कहा कि फाजिल्का में 468 प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें लगभग 72 हजार छात्र हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow