टिकट लेकर करता था ट्रेन में सफर, इस बड़े कांड को देता था अंजाम

उसकी पहचान लुधियाना निवासी दलीप सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्लेटफॉर्म पर बुक किया गया सामान चोरी हो रहा था, जिसके चलते शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा।

Sep 6, 2024 - 10:29
 15
टिकट लेकर करता था ट्रेन में सफर, इस बड़े कांड को देता था अंजाम
Advertisement
Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने एक शातिर और अपडेट चोर को पकड़ा है जो टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ता था और वारदात को अंजाम देने के बाद अगले स्टेशन पर उतर जाता था, जबकि उसके साथी चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे। टीम ने उसे चोरी के 2 बैग मखाने के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

उसकी पहचान लुधियाना निवासी दलीप सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्लेटफॉर्म पर बुक किया गया सामान चोरी हो रहा था, जिसके चलते शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उस समय पकड़ा गया, जब उसने चोरी के बैग ट्रेन में लोड किए थे। जांच में पता चला कि आरोपी पहले लुधियाना के पास फिल्लौर या फगवाड़ा रेलवे स्टेशन का टिकट खरीदता था और अपडेट कपड़े पहनता था। फिर वह कोई बुक किया हुआ हल्का सामान ढूंढकर आने वाली ट्रेन के कोच के पास रख देता था। वह चलती ट्रेन में सामान रखता था और जैसे ही ट्रेन दोमोरिया पुल पर पहुंचती थी तो उसे फेंक देता था और उसके साथी उसे उठाकर ले जाते थे।

अधिकारी आरोपी से अन्य मामलों और उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी पुलिस से बचने के लिए टिकट लेता था ताकि पकड़े जाने पर पुलिस को यात्री बताकर बच सके, लेकिन आरोपी की सामान चुराने की हरकत रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow