Punjab News: विधायक का ऑडियो वायरल, 'हां! मैंने ही चलवाई गोली, जो करना है कर लो'

ऑडियो श्री हरगोबिंदपुर के विधायक अमरपाल सिंह का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति विधायक से फोन पर बात कर रहा है और गोलीबारी की घटना की सारी जिम्मेदारी विधायक पर डाल रहा है।

Jul 14, 2024 - 17:30
 23
Punjab News: विधायक का ऑडियो वायरल, 'हां! मैंने ही चलवाई गोली, जो करना है कर लो'
Advertisement
Advertisement

बटाला के श्री हरगोबिंदपुर में लाइट वाला चौक पर 7 जुलाई को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो श्री हरगोबिंदपुर के विधायक अमरपाल सिंह का बताया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति विधायक से फोन पर बात कर रहा है और गोलीबारी की घटना की सारी जिम्मेदारी विधायक पर डाल रहा है।

फोन करने वाला व्यक्ति बार-बार कह रहा है कि आपने पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने दी और अगर वह पुलिस को नहीं रोकता तो यह खून-खराबा नहीं होता और लोगों की जान नहीं जाती। वायरल ऑडियो को लेकर विवाद इस बात पर छिड़ा है कि व्यक्ति के आरोपों पर विधायक अमरपाल सिंह ऑडियो के अंत में कहते हैं कि हां, घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया है।

'मैं सो रहा था और मैंने बोल दिया'

इस संबंध में जब विधायक अमरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति बार-बार उन पर घटना का झूठा आरोप लगा रहा था और पूरे मामले के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहा था। इस पर उन्होंने गुस्से में कहा- 'हां, मैंने सब करवा लिया है, जो करना है कर लो।' विधायक ने कहा कि जब फोन आया तो मैं उस समय सो रहा था और मुझे थोड़ा गुस्सा आया क्योंकि मुझे नींद से जगाया गया था और मैंने यह बात कह दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow