पंजाब के इस क्षेत्र में बंद हुई Pain Killer, जारी हुए सख्त Order

इसे लेकर डी.सी. घनशान थोरी ने कहा कि प्रीगैबलिन दवा को मादक पदार्थों के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है पर इसके गलत उपयोग को देखते हुए इसकी खुली बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है।

Sep 3, 2024 - 13:57
 11
पंजाब के इस क्षेत्र में बंद हुई Pain Killer, जारी हुए सख्त Order

पेन किलर के तौर पर इस्तेमाल होने वाली प्रीगैबलिन दवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के अमृतसर में इसे बैन कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर के डी.सी. घनशान थोरी ने प्रीगैबलिन दवा की खुली बिक्री पर रोक लगा दी है। उनका कहना है कि इस दवा का लोगों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है और लोग इसके आदी हो रहे हैं। इसके चलते इसकी खुली बिक्री पर रोक लगाई गई है और कहा गया है कि इसकी 75 mg से अधिक फॉर्मूलेशन का भंडार न किया जाए।

इसे लेकर डी.सी. घनशान थोरी ने कहा कि प्रीगैबलिन दवा को मादक पदार्थों के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है पर इसके गलत उपयोग को देखते हुए इसकी खुली बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही इस दवा को बेचने के लिए डॉक्टर की प्रिस्क्रिपशन के साथ-साथ सभी रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा इस दवा के 150mg व 300 mg की गोलियों व कैप्सूलों का गलत उपयोग किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर भी इस दवा को 75 mg से अधिक प्रिस्क्राइब नहीं करते हैं। इसके चलते इस दवा की 75 mg से अधिक फॉर्मूलेशन की बिक्री और भंडारन पर पूरी रोक लगाई गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि प्रिस्क्रिपशन के बिना यह प्रीगैबलिन 75 mg किसी को न बेची जाए और इसकी बिक्री का पूरा रिकार्ड रखा जाए।  

जानें Pregabalin दवा का उपयोग  

प्रीगैबलिन नसों के दर्द का इलाज करती है। इसका उपयोग मिर्गी से पीड़ित लोगों में दौरे को रोकने और नियंत्रित करने के लिए भी किया जा सकता है। यह आपके शरीर में अति सक्रिय नसों को शांत करके काम करती है। यह दवा मिर्गी को ठीक नहीं करती और यह केवल तब तक दौरे को नियंत्रित करने का काम करती है जब तक इसे लेना जारी रखते हैं।

प्रीगैबलिन के कारण धुंधला दिख सकता है और चक्कर आना, उनींदापन या सोचने में परेशानी हो सकती है। वहीं इस दवा को लगातार लेने से इसकी आदत हो सकती है। वहीं इसका सेवन डॉक्टर की प्रिस्क्रिपशन के बिना करना हानिकारक हो सकता है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow