सुनार की दुकान में चोरी करने का निकाला गजब तरीका, लाखों के गहने लेकर फरार, CCTV आई सामने

आरोपी दुकान में पीछे से घुसे और चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, कंगन, इटालियन सिल्वर का सामान चोरी कर ले गए जिनका कुल वजन करीब 9 से 10 किलो है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में 2 चोर अंदर चोरी करते साफ नजर आ रहे हैं।

Sep 4, 2024 - 11:15
 51
सुनार की दुकान में चोरी करने का निकाला गजब तरीका, लाखों के गहने लेकर फरार, CCTV आई सामने
Advertisement
Advertisement

अंबाला शहर के जांडली गांव में चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान से लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं, फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने एक बार फिर अंबाला शहर के जांडली कौलां गांव में आर्मी गेट के पास स्थित ज्वैलरी की दुकान को निशाना बनाया और दुकान में सेंध लगा दी।

आरोपी दुकान में पीछे से घुसे और चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, कंगन, इटालियन सिल्वर का सामान चोरी कर ले गए जिनका कुल वजन करीब 9 से 10 किलो है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में 2 चोर अंदर चोरी करते साफ नजर आ रहे हैं। ज्वैलर ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे एक घर है। उनकी दुकान घर से करीब डेढ़ फीट ऊंची है। चोर इसी डेढ़ फीट जगह में छेद करके दुकान में दाखिल हुए और सामान चोरी कर ले गए।

चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ इलाके की फुटेज भी खंगाली। पुलिस का कहना है कि कैमरे में दो चोर कैद हुए हैं, वो सामान चोरी करके ले जाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल चोरों की पहचान के प्रयास जारी हैं, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow