कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर बंद

हिमाचल के चार मील में पहाड़ी से दोबारा मलबा गिरने से कीरतपुर-मनाली फोरलेन एक बार फिर बंद हो गया है। रविवार देर शाम करीब 29 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को एकतरफा यातायात के लिए बहाल किया गया था, लेकिन रात 11 बजे और फिर सोमवार सुबह आठ बजे हुए भारी भूस्खलन ने प्रशासन और यात्रियों की परेशानियों को फिर से बढ़ा दिया।
लगातार बारिश से चार मील क्षेत्र की पहाड़ी अत्यधिक भुरभुरी हो चुकी है, जिससे भूस्खलन रुक नहीं पा रहा। मलबा गिरते ही एनएचएआई की मशीनें मौके पर राहत कार्य में जुट गईं, लेकिन भारी मात्रा में गिरे मलबे के कारण मार्ग बहाल करने में समय लग रहा है। इस बीच, कुल्लू, मनाली और लाहुल की ओर जाने वाले हजारों वाहन औट, पंडोह और बल्ह क्षेत्र में जगह-जगह फंसे हैं। इनमें पर्यटकों के वाहन, निजी गाड़ियां, बसें और भारी मालवाहक वाहन शामिल हैं। विशेष रूप से ट्रक चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी बाधित हो रही है।
What's Your Reaction?






