श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी पर निकाला गया नगर कीर्तन
गुरुद्वारा श्री बड़ू साहिब की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरता गद्दी दिवस के मौके पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा श्री बड़ू साहिब से की गई। नगर कीर्तन राजगढ़, सोलन, परवाणू, कालका, पिंजौर, कुराली, रूपनगर और श्री कीरतपुर साहिब से होता हुआ तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचा।
इस नगर कीर्तन का समापन श्री आनंदपुर साहिब में स्थित गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब में किया गया, इस दौरान नगर कीर्तन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर गुरुओं की शिक्षाओं को याद किया और सेवा भाव से योगदान दिया।
What's Your Reaction?