ब्रजमंडल यात्रा को लेकर अलर्ट, हरियाणा के नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा को देखते हुए इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा को देखते हुए इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधा पहले की तरह जारी रहेंगी. क़ानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से ये आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं.
नूंह जिले में आयोजित होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना के प्रसार को रोका जा सके. 2 साल पहले ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह जिले में दंगे हो गए थे, उसी को देखते हुए सरकार की ओर से यह सख्त कदम उठाया गया है. सोमवार (14 जुलाई को) नल्हड़ शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है.
What's Your Reaction?






