मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हिंसा की जांच कोर्ट की निगरानी में किए जाने की मांग
सुप्रीम कोर्ट में आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट में आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सुनवाई होगी. एडवोकेट शशांक शेखर झा की ओर से हिंसा को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें मांग की गई है कि हिंसा की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए. इस जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में पांच सदस्यों वाले न्यायिक जांच आयोग के गठन की मांग भी की गई है. दूसरी ओर कलकत्ता हाईकोर्ट भी हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर फैसला सुनाएगा. पिछली सुनवाई में 3 सदस्यों वाले पैनल को हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने का निर्देश दिया गया था.
What's Your Reaction?






