17वें सिविल सेवा दिवस के मौके पर कार्यक्रम, विज्ञान भवन में सिविल सेवकों से संवाद करेंगे PM मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें सिविल सेवा दिवस के मौके पर सिविल सेवकों को से संवाद करेंगे.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें सिविल सेवा दिवस के मौके पर सिविल सेवकों को से संवाद करेंगे. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे पीएम मोदी सिविल सेवकों से सीधे बात करेंगे. इस मौके पर पीएम बेहतर काम करने वाले अफसरों को सम्मानित भी करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे.
बता दे, कि हर साल 21 अप्रैल को भारत में राष्ट्रीय सिविल सर्विस डे मनाया जाता है. विज्ञान भवन में ये कार्यक्रम पहली बार 21 अप्रैल 2006 को आयोजित किया गया था. ये कार्यक्रम देश के कई सार्वजनिक विभागों में काम कर रहे सभी अधिकारियों की सराहना के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जो भारत की प्रशासनिक मशीनरी को चलाने के लिए मेहनत करते हैं. ये सिविल सेवकों के लिए खुद को नागरिकों के लिए समर्पित करने का एक अवसर है.
What's Your Reaction?






