करनाल में 9 नवंबर को ‘हिंद दी चादर’ मैराथन का आयोजन, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे शामिल
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, इधर पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 9 नवंबर को करनाल में एक भव्य ‘हिंद दी चादर मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा, इस मैराथन में करीब 35 से 40 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, इधर पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, एडवाइजरी के मुताबिक, शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सुबह के समय यातायात में आंशिक बदलाव रहेगा ताकि मैराथन में भाग लेने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
करनाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, उन्होंने कहा, “मैराथन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, खेल विभाग और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
What's Your Reaction?