तरनतारन उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज, दिल्ली CM रेखा गुप्ता BJP प्रत्याशी के लिए करेंगी चुनाव प्रचार
आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी के समर्थन में लगातार चुनाव प्रचार कर रही है, इसी कड़ी में आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पंजाब के तरनतारन पहुंचेंगी।
तरनतारन उपचुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी के समर्थन में लगातार चुनाव प्रचार कर रही है, इसी कड़ी में आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पंजाब के तरनतारन पहुंचेंगी।
और आगामी उपचुनाव में BJP उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगी, इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता विभिन्न जनसभाओं और चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और जनता से बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की अपील करेंगी।
बता दें कि, ऐसे समय में उनका यह दौरा बीजेपी के लिए प्रचार अभियान को और तेज करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
What's Your Reaction?