फिरोजपुर–दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी
नई वंदे भारत एक्सप्रेस तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी, यह ट्रेन अपने मार्ग में फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला समेत कुल आठ स्टेशनों पर रुकेगी, यात्रियों को जानकारी दी गई है कि ट्रेन दिल्ली जंक्शन करीब 3 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी
रेलवे मंत्रालय की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज फिरोजपुर कैंट से दिल्ली जंक्शन के बीच शुरू की, इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी के मुताबिक, नई वंदे भारत एक्सप्रेस तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी, यह ट्रेन अपने मार्ग में फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला समेत कुल आठ स्टेशनों पर रुकेगी, यात्रियों को जानकारी दी गई है कि ट्रेन दिल्ली जंक्शन करीब 3 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस नई ट्रेन के संचालन से यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।
What's Your Reaction?