शंभू बॉर्डर पर किसानों पर बल प्रयोग: 15 किसान घायल, सरवन सिंह पंधेर का बड़ा बयान
शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन ने एक बार फिर उग्र रूप धारण कर लिया है। किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन ने एक बार फिर उग्र रूप धारण कर लिया है। किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ, जिसमें आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दावा किया कि इस कार्रवाई में 15 किसान घायल हो गए हैं। इस घटना ने किसानों के बीच आक्रोश और सरकार के प्रति नाराज़गी को बढ़ा दिया है। किसानों का यह प्रदर्शन एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी, कर्ज माफी, और अन्य कृषि सुधारों को लेकर किया जा रहा है। आंदोलनकारी किसानों का आरोप है कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। इसी के चलते, किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था, लेकिन उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।