भारत के नये संसद भवन की गरिमामई चमक ने दुनिया के कई मुल्कों को चकाचौंध कर दिया है। बता दें चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत के नए संसद भवन को लेकर नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने अपने संपादकीय में भारत के नये संसद भवन को महान प्रतीक के तौर बताया है। संपादकीय में लिखा गया है- नया भवन भारतीय राजधानी को औपनिवेशिक युग के निशान से मुक्त करता है इसलिए यह महानता का प्रतीक है।
ड्रैगन को भी भा गया नया संसद भवन! China के ग्लोबल टाइम्स ने की नये संसद भवन की तारीफ
