नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 28 मई को 75 रुपए का विशेष सिक्का होगा लॉन्च, वित्त मंत्रालय करेगा जारी

भारत को नई संसद मिलने वाली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके को खास बनाने के लिए वित्त मंत्रालय 75 रूपये का विशेष सिक्का लॉन्च करेगा. यह सिक्का भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर श्रद्धांजलि के रूप में भी काम करेगा.

इस सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ रहेगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. इसका निर्माण कोलकाता टकसाल द्वारा 4 धातुओं के मिश्रण से किया गया है. आपको बता दें कि नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री 28 मई को करेंगे इस संसद का डिजाइन तिकोने आकार में है, जिसमें लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने का इंतजाम है.

नए संसद भवन में एक भव्य संविधान कक्ष बनाया गया है जो भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. सांसदों की सुविधा के लिए लाइब्रेरी और कैंटीन बनाई गई है. नए संसद भवन में 3 प्रमुख द्वार बनाए गए हैं, इनका नाम शक्ति द्वार, कर्म द्वार और ज्ञान द्वार रखा गया है.