17 जुलाई से शुरू हो सकता है मानसून सत्र, नए संसद भवन में होगा सत्र का आगाज

संसद के मानसून सत्र की शुरूआत 17 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. मानसून सत्र 17 जूलाई से 10 अगस्त तक चल सकती है.

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस पर फैसला होगा. अगले कुछ दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की बैठक में ये फैसला होगा.

माना जा रहा है कि इस बार मानसून सत्र में दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर नियुक्ति के लिए अथॉरिटी बनाने वाले अध्यादेश का मुद्दा छाया रहेगा. वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड पर 14 जूलाई तक विधि आयोग को सबकी राय मिल जाएगी, फिर उसके आधार पर मॉनसून सत्र में इस विधेयक को लाने का फैसला किया जा सकता है.

संसद के मानसून सत्र का आयोजन नई संसद भवन में होगी. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्धाटन कुछ दिन पहले किया था.