मोदी सरकार ने गन्ना के किसानों को दी राहत, सरकार ने 315 रुपये किया समर्थन मूल्य:Anurag thakur

दिल्ली में आज केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को भी बड़ी राहत दी है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने अगले सीजन के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है.

गन्ने के एफआरपी में दस रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. गन्ने की नई एफआरपी अब तीन सौ पंद्रह रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.

कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए मोदी सरकार ने गन्ने के एफआरपी यानि उचित और लाभकारी मूल्य फिक्स करने के जरिए किसानों को उनके उपज की गारंटीड रकम दी जाती है.