मुख्यमंत्री मान ने कहा, “हम बैठकें कर रहे हैं। यहां तक कि पराली जलाने से रोकने के लिए अगले साल की योजना के लिए भी, विकल्प ढूंढने के लिए। हमने अदालत को लिखा कि अन्य फसलों पर भी एमएसपी होना चाहिए। हम सूरजमुखी, मक्का उगाएंगे। हम दालें उगा सकते हैं, हमारी जमीन है बहुत उपजाऊ। भारत कोलंबिया से 2 बिलियन डॉलर मूल्य की दालें आयात करता है। हम इसे भी उगा सकते हैं। लेकिन हमें इसके लिए एमएसपी मिलना चाहिए, “
पराली जलाने के मुद्दे पर बोले CM मान, कहा- ‘अगर हमें MSP मिले तो पंजाब वैकल्पिक फसलें उगा सकता है
