पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक आज, दिल्ली कूच को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला 

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक हफ्ते के अंदर शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद अब किसान संगठनों की बैठक होने जा रही है।

Jul 15, 2024 - 10:35
 15
पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक आज, दिल्ली कूच को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला 
पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक आज, दिल्ली कूच को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला 
Advertisement
Advertisement

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के एक हफ्ते के अंदर शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद अब किसान संगठनों की बैठक होने जा रही है। यह बैठक पंजाब के संगरूर में खनौरी बॉर्डर पर सोमवार को होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में कईं किसान संगठन शामिल होंगे और दिल्ली कूच को लेकर फैसला लिया जा सकता है।  

13 फरवरी से धरने पर बैठे हैं किसान 

बात दें कि किसान एमएसपी कानून और अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फरवरी से बैठे हुए हैं। वहीं, शंभू बॉर्डर पर रास्ता बंद है जिसे लेकर हाई कोर्ट की ओर से शंभू बॉर्डर को एक हफ्ते में खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा सरकार से अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाने के लिए कहा है। यहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं। सरकार ने उनके 'दिल्ली चलो' मार्च को रोक दिया था। वहीं, हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद किसान संगठनों में हलचल तेज हो गई है।  जिसे लेकर अब किसान संगठन बैठक भी कर रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow