बल्लभगढ़-पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी काम हुआ शुरू, CM मनोहर लाल ने दो दिन पहले ही की थी घोषणा

बल्लभगढ़-पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए धरातल पर काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो दिन पहले गौरवशाली भारत रैली में इसकी घोषणा की थी.

एचएमआरटीसी की टीम ने प्रस्तावित एमआरटी कॉरिडोर का दौरा किया. इस एलिवेटेड मेट्रो रूट पर प्रति किलोमीटर की अनुमानित लागत 180 करोड़ रुपए है. वहीं पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत चार हजार तीन सौ बीस करोड़ रुपए है.

आपको बता दें कि दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल फरीदाबाद लोकसभा की रैली में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान सीएम ने फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो विस्तार से जुड़ी इस जानकारी को साझा किया. इस मेट्रो परियोजना को लेकर हरियाणा सरकार ने अपने बजट में भी पूरा करने का वादा किया था.