हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हरियाणा के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. करनाल में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां छह घंटे में 54 एमएम के करीब पानी गिरा है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हलकी से मध्यम स्तर की बारिश अलग-अलग क्षेत्रों में होगी. अगले कुछ घंटों के लिए आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट आईएमडी की ओर से जारी किया गया है.

जिन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत शामिल है. इन इलाकों में अत्यधिक बारिश की संभावना है वहीं इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

आपको बता दें कि हरियाणा में पीछले दो दिनों से कई इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.