जानिए कौन है नए संसद भवन को डिज़ाइन करने वाला और कौनसी कंपनी बनवा रही है नया संसद भवन

भारत का नया संसद भवन राजनीति, मीडिया और सोशल मीडिया तीनों जगह इस समय सबसे ज्यादा चर्चा इसी पर हो रही है। बताए लगभग 97 वर्षों के बाद देश को अपना नया संसद भवन मिलने जा रहा है। वहीं, विपक्ष की कई नाराजगियां हैं, जिन्हें लेकर वह इस उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहा है।

उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई विशिष्ट लोगों को बुलावा भेजा गया है। जिसमें सभी सांसद, राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई लोग शामिल हैं। वहीं इन सैकड़ों लोगों में वह शख्स भी शामिल होगा, जिसने नए संसद भवन की भव्य इमारत को डिज़ाइन किया । क्या आप जानते हैं कि नया संसद भवन किसने बनवाया? कंपनी का नाम क्या है? डिजाइन बनाने वाला आर्किटेक्चर कौन है?

नए संसद भवन का निर्माण देश के जाने-माने Tata Group की कंपनी Tata Project Limited है। Sansad Bhavan के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था। यह टेंडर टाटा प्रोजेक्ट ने ही जीता था। वहीं संसद भवन की नई बिल्डिंग का डिजाइन गुजरात के आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने तैयार किया है।