प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मेरठ में रैली को संबोधित कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को एक रैली संबोधित कर राज्‍य में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। भाजपा मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को प्रधानमंत्री की रैली के समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है।

चुनाव प्रबंधन में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री की मेरठ रैली पश्चिमी उप्र में मील का पत्थर साबित होगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस बार राज्य की सभी 80 सीट पर जीत हासिल करेगा।’’

उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी उप्र से हो रही है। पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा। हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

मेरठ से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा, ‘‘ यह 2024 के चुनाव की पहली रैली है। कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री क्रांति धरा मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।’’

मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ में 31 मार्च को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में आदेशों का सख्ती से पालन कराएं।

मेरठ में भाजपा ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

एक राजनीतिक जानकार ने बताया, ‘‘ अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति इसी वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मोदी राज्‍य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी अरुण गोविल के क्षेत्र से कर रहे हैं, जो राम की भूमिका निभाने के बाद पूरे देश में आदर के साथ पहचाने जाते हैं।’’

अरुण गोविल भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रह सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से ‘नमो ऐप’ के जरिये बातचीत की और लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे मतदान केंद्र स्तर के कार्यों के बारे में चर्चा की।

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार के जोर का जिक्र करते हुए मोदी ने एक पार्टी कार्यकर्ता से उन योजनाओं के बारे में जानना चाहा, जो महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गईं और चर्चित रहीं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।

तिरुवरूर की एक महिला प्रतिभागी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह और क्षेत्र के अन्य लोग खेतिहर मजदूर हैं और इन योजनाओं ने उन्हें अपना काम आसान बनाने में मदद की है।

PM मोदी ने रामबन दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के रामबन में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं और सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’

लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने रोड शो के साथ मंडी लोकसभा सीट के लिए प्रचार अभियान किया शुरू

रनौत ने मंडी में संवाददाताओं से कहा, “विकास हमारा मुख्य मुद्दा है। मैं भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन द्वारा दिखाई गई दिशा में काम करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।”

बिहार: लोकसभा चुनाव में NDA करेगा क्लीन स्वीप, लोगों को PM मोदी पर पूरा भरोसा- पूर्व CM मांझी

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को गया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित : राजनाथ सिंह

सिंह ने कहा, ‘‘पांच साल तक रक्षा मंत्री और उससे पहले गृह मंत्री रहने के दौरान, मैंने जो देखा, समझा और आकलन किया, उसके आधार पर मैं देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सीमाएं और हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है।’’

PM Modi करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत, 31 मार्च को मेरठ में बड़ी रैली

पीएम मोदी मेरठ से अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे। 31 मार्च को पीएम यहां मोदीपुरम में केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के पास ग्राउंड में बड़ी रैली करेंगे। रैली में रालोद के मुखिया चौधरी जयंत पहली बार प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आएंगे।

लद्दाख की मांगों को लेकर 21 दिन से धरने पर बैठे सोनम वांगचुक ने खत्म की भूख हड़ताल

पिछले 21 दिनों से लद्दाख में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक का अनशन अब खत्म हो चुका है। लद्दाख को राज्य का दर्जा दिए जाने और उसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की उनकी मांग थी। हालांकि 21 दिनों तक नमक और पानी पर जीवित रहने… Continue reading लद्दाख की मांगों को लेकर 21 दिन से धरने पर बैठे सोनम वांगचुक ने खत्म की भूख हड़ताल

Delhi: PM Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक

दिल्ली में पीएम मोदी की आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होगी। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत सभी केंद्रीय मंत्री शामिल हों।

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन

बीजेपी उम्मीदवारों की अगली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी। इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी।