आपको लूटने की कांग्रेस की साजिश के सामने मोदी दीवार बनकर खड़ा है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि वह लोगों और उन्हें लूटने की कांग्रेस की योजनाओं के बीच दीवार बनकर खड़े हैं।

मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति को सरकार के पास जाने से बचाने के लिए विरासत कर को समाप्त कर दिया था।

उन्होंने कहा कि इससे फायदा उठाने के बाद कांग्रेस अब इसे फिर से देश की जनता पर थोपना चाहती है।

मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘विरासत कर’ के जरिए लोगों की उनके पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आधी से ज्यादा संपत्ति छीन लेगी।

राहुल गांधी ने बुधवार को टिप्पणी की थी कि जो लोग खुद को ‘देशभक्त’ कहते हैं, वे जाति जनगणना के ‘एक्स-रे’ से डरते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों और कीमती सामानों का ‘एक्स-रे’ कराकर उनके आभूषण और छोटी बचत को जब्त करना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जो पाप किए हैं, उनके बारे में कान खोलकर सुनिए। मैं एक दिलचस्प तथ्य सामने रखना चाहता हूं। जब बहन इंदिरा गांधी का निधन हुआ तो एक कानून था जिसके तहत संपत्ति का आधा हिस्सा सरकार को मिलता था। उस समय ऐसी चर्चाएं थीं कि इंदिराजी ने अपनी संपत्ति अपने बेटे राजीव गांधी के नाम करने की वसीयत की हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘सरकार के पास जाने वाले पैसे को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को खत्म कर दिया।’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस कर को और अधिक मजबूती से लागू करना चाहती है, क्योंकि उसकी चार पीढ़ियों ने उन्हें दी गई संपत्ति का लाभ उठाया है।

उन्होंने धन पुनर्वितरण के मुद्दे पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के ‘शहजादा’ (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) के एक सलाहकार ने अब विरासत कर लगाने का सुझाव दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक भाजपा है, वह ऐसे मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, ‘‘कड़ी मेहनत और कठिनाइयां सहकर आपने जो धन इकट्ठा किया है, वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर आपसे लूट लिया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी आपके और कांग्रेस की आपको लूटने की योजना के बीच दीवार बनकर खड़ा है।’’

उन्होंने वंशवाद की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है, जबकि कांग्रेस के लिए उसका अपना परिवार प्रमुख मानदंड है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस अपने मुस्लिम वोट बैंक की खातिर एससी/एसटी/ओबीसी और दलितों का आरक्षण छीनना चाहती है।’’

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुएकहा, ‘‘वह लोगों का भविष्य खराब करके धार्मिक तुष्टिकरण के जरिए सत्ता हथियाने पर आमादा है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है जबकि मैं कह रहा हूं कि इस पर पहला हक गरीबों का है।’’ उन्होंने कांग्रेस को विकास विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि इसने मध्य प्रदेश को देश के अन्य ‘बीमारू’ राज्यों की कतार में खड़ा कर दिया था।

उन्होंने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना की अनुमति नहीं दी, लेकिन ‘हमने यह किया’।

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कई वर्षों से आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश रच रही है। उन्होंने लोगों से सवाल किया,‘‘क्या आप पिछड़े वर्गों के अधिकारों को छीनने वालों का सफाया सुनिश्चित करेंगे?’’

मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी धार्मिक भेदभाव के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपने कभी सुना है कि किसी को सिर्फ इसलिए मुफ्त राशन नहीं मिल रहा है क्योंकि वह मुस्लिम है?’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब संविधान का मसौदा तैयार किया गया था तब यह तय किया गया था कि देश की एकता और अखंडता के लिए धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा,‘‘संविधान के मुख्य निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर धार्मिक आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस ने इसे पिछले दरवाजे से दिया और उनकी पीठ में ‘‘छुरा घोंप’’ दिया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उसने कर्नाटक में कई मुसलमानों को अवैध रूप से ओबीसी सूची में डाल दिया।

उन्होंने कहा कि इसने रातों-रात उन्हें ओबीसी घोषित करने और उन्हें शिक्षा और सरकारी नौकरियों में गोपनीय तरीके से आरक्षण देने के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मुसलमानों को आरक्षण गैरकानूनी और संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की यह कार्रवाई पूरे देश के ओबीसी समुदाय के लिए खतरे की घंटी है।’’

सीमा सुरक्षा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हमने अपने जवानों से एक के जवाब में दस गोलियां चलाने को कहा है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर किसी भी तरह कुर्सी पाने के लिए तरह-तरह के खेल, खेल रही है।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणापत्र नौकरियों और शिक्षा में धर्म आधारित आरक्षण की बात करता है और यह मुस्लिम लीग से प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने अभी कहा है कि वह मुसलमानों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करेंगे।’’

मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो उसने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में धर्म आधारित कोटा लागू किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस तब अपनी योजना में पूरी तरह सफल नहीं हुई थी, लेकिन वह अब भी वह खेल खेलना चाहती है।’’

अपनी पार्टी के मुरैना लोकसभा सीट के उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ‘फिर एक बार भाजपा सरकार’ का नारा लगाया।

मुरैना लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा।

कांग्रेस आपके के बच्चों का अधिकार छीनना चाहती है: सैम पित्रोदा के बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में ‘विरासत कर’ संबंधित सैम पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ‘विरासत कर’ लगाकर लोगों और उनके बच्चों का अधिकार छीनना चाहती है।

मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कहा था कि देश के मध्यम वर्ग के लोग जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर ज्यादा कर लगना चाहिए। इन्होंने सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अब वह इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी कर लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति बनाते हैं, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है-‘‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस ज्यादा कर से मारेगी और जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो आप पर विरासत कर का बोझ लाद देगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ कांग्रेस नहीं चाहती कि आम भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें। मूल्यों से लेकर संस्कृति तक हमारा देश उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संचय, संवर्धन और संरक्षण में विश्वास करते हैं। आज हमारी प्रकृति और पर्यावरण इन्हीं मूल्यों के कारण सुरक्षित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे माता-पिता, दादा-दादी, अपने हर गहनों को यह सोचकर संभालकर रखते हैं कि पोते-पोतियों को उनकी शादी में पहनाएंगे… मेरे देश के लोग कर्ज लेकर जीवन जीने के शौकीन नहीं हैं। यहां लोग मेहनती हैं और जरूरत के मुताबिक खर्च करते हैं तथा संचय की प्रवृत्ति रखते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत के मूलभूत संस्कार पर कड़ा प्रहार करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि कल उन्होंने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि उनकी यह सोच बहुत पुरानी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ उनके खेमे (कांग्रेस पार्टी) में तूफान क्यों खड़ा हो गया। जब मैंने कहा कि शहरी नक्सलियों और शहरी माओवादियों ने कांग्रेस पर कब्जा कर लिया है तो लगा कि उन्हें अमेरिका को खुश करने के लिए कुछ कहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब मोदी ने आरोप लगाए तो वे संतुलन साधने के लिए दूसरी तरफ जाने का नाटक कर रहे थे। लेकिन वे आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं और आपके बच्चों का अधिकार छीनना चाहते हैं। क्या आप इसे स्वीकार करते हैं? (जिस पर लोगों ने नकारात्मक जवाब दिया)।’’

मोदी ‘विरासत कर’ कानून पर अमेरिका के शिकागो में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र कर रहे थे।

पित्रोदा ने अमेरिका के ‘विरासत कर’ वाली व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ अमेरिका में विरासत कर लगता है। अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसमें से केवल 45 फीसदी उसके बच्चों को मिल सकती है। शेष सरकार के पास आ जाती है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जब तक देश में कांग्रेस सत्ता में थी तब तक लोगों का पैसा लूटा जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद लोगों का पैसा उन पर खर्च किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस की नजर सिर्फ आपके आरक्षण पर नहीं, बल्कि आपकी कमाई, आपके मकान-दुकान और खेत-खलिहान पर भी है। कांग्रेस के ‘शहजादा’ (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) कहते हैं कि वे देश के हर घर, अलमारी और हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे कराएंगे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ हमारी माताओं-बहनों के पास जो थोड़ी बहुत संपत्ति और आभूषण हैं, कांग्रेस उसकी भी जांच कराएगी। सरगुजा में हमारे आदिवासी आभूषण और मंगलसूत्र पहनते हैं। कांग्रेस आपसे यह सब छीन लेगी और वे कहते हैं कि वे इसे समान रूप से वितरित करेंगे।’’

उन्होंने जनता से पूछा, ‘‘ क्या आप जानते हैं कि वे आपसे इसे ‘लूटने’ के बाद इसे किसे वितरित करेंगे? क्या आप यह पाप करने देंगे?”

इस बीच, सैम पित्रोदा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया।

पित्रोदा ने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर एक व्यक्ति के रूप में मैंने जो कहा, उसे ‘गोदी मीडिया’ ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया ताकि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जो झूठ फैला रहे हैं, उससे ध्यान भटका सके। प्रधानमंत्री की मंगलसूत्र और सोना छीनने की टिप्पणी बिल्कुल अवास्तविक है।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘ मैंने टीवी पर अपनी सामान्य बातचीत में केवल एक उदाहरण के रूप में अमेरिका में ‘विरासत कर’ का उल्लेख किया था। क्या मैं तथ्यों का उल्लेख नहीं कर सकता? मैंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को चर्चा और बहस करनी होगी। इसका कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है।’’

पित्रोदा ने कहा, ‘‘ किसने कहा कि 55 फीसदी संपत्ति छीन ली जाएगी? किसने कहा कि भारत में ऐसा कुछ किया जाना चाहिए? भाजपा और मीडिया दहशत में क्यों है?’’

प्रधानमंत्री मोदी 17 अप्रैल को अगरतला में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अगरतला में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के एक नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव अमित रक्षित ने कहा, ”मोदी अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचेंगे और जनसभा में हिस्सा लेने के लिए स्वामी विवेकानंद मैदान जाएंगे।”

त्रिपुरा पश्चिम के जिलाधिकारी विशाल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 16 और 17 अप्रैल को हेलिकॉप्टर और ड्रोन के लिए ‘उड़ान निषेध क्षेत्र’ घोषित किया गया है। हालांकि, वाणिज्यिक उड़ानें राज्य के हवाई क्षेत्र का उपयोग करना जारी रखेंगी।”

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के हिस्से के रूप में लगभग 1,500 कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

रैली में मुख्यमंत्री माणिक साहा और भाजपा की राज्य इकाई के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

राजग सरकार के 10 वर्ष का काम केवल एक ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के वास्ते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन के लिए केरल से समर्थन जुटाने की कवायद में सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले दशक में जो काम हुआ है वह महज एक ट्रेलर है और इस दक्षिण राज्य तथा देश की प्रगति के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

नजदीकी कुन्नामकुलम में राजग द्वारा आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा जो अभी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के वास्ते केरल में हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पर उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट न बचा पाने और करुवन्नूर बैंक घोटाले पर चुप रहने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्ष में जो हुआ है वह महज ट्रेलर है क्योंकि केरल तथा भारत के लिए और बहुत कुछ किया जाना बाकी है।’’

उन्होंने कहा कि यह केरल में प्रगति का साल होगा। उन्होंने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों तथा विकास कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया, जिसे रविवार को जारी किया गया था।

राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संदर्भ में कहा कि ‘‘कांग्रेस के युवराज’’ उत्तर प्रदेश में अपनी सीट सुरक्षित कर परिवार के गौरव की रक्षा करने में नाकाम रहे और वोट मांगने केरल में आए हैं। अमेठी सीट वर्षों तक कांग्रेस का गढ़ रही थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केरल के लोगों से वोट मांगेंगे लेकिन उनके हितों में अपनी आवाज नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले पर चुप हैं।

उन्होंने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को दिए समर्थन को लेकर भी पार्टी की आलोचना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से ‘नमो ऐप’ के जरिये बातचीत की और लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे मतदान केंद्र स्तर के कार्यों के बारे में चर्चा की।

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार के जोर का जिक्र करते हुए मोदी ने एक पार्टी कार्यकर्ता से उन योजनाओं के बारे में जानना चाहा, जो महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गईं और चर्चित रहीं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।

तिरुवरूर की एक महिला प्रतिभागी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह और क्षेत्र के अन्य लोग खेतिहर मजदूर हैं और इन योजनाओं ने उन्हें अपना काम आसान बनाने में मदद की है।

प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में 17 मार्च को राजग की चुनावी सभा में शामिल होंगे : विनोद तावडे

प्रधानमंत्री मोदी 17 मार्च को आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की चुनावी सभा में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण भी सभा में हिस्सा लेंगे। तावडे के मुताबिक 2024 के चुनावों के लिए आंध्र प्रदेश में राजग की यह पहली चुनावी सभा होगी।

जनसभा में 10 साल बाद गठबंधन के तीनों सहयोगी तेदेपा, जनसेना और भाजपा शामिल होंगे।

भाजपा के विजयवाड़ा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तावडे ने कहा, मोदी, नायडू और कल्याण लंबे समय के बाद एक ही मंच पर नजर आएंगे।

भाजपा नेता ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं को कथित तौर पर नाम बदल मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नाम से प्रचारित करने का आरोप लगाते हुए राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने इसे धोखाधड़ी करार दिया।

तावडे के मुताबिक पलनाडु जिले के चिलकलुरिपेटा मंडल के बोप्पुडी गांव में होने वाली राजग की सभा के लिए, नायडू ने व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए तेदेपा, जनसेना और भाजपा की समितियों का गठन किया है।

तेदेपा महासचिव नारा लोकेश, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अचेन नायडू और अन्य नेताओं ने 13 मार्च को सभा स्थल का दौरा किया।

आंध्र प्रदेश के उंदावल्ली स्थित नायडू के आवास पर हुई लंबी चर्चा के बाद 11 मार्च को आंध्र प्रदेश राजग के सहयोगियों ने लोकसभा और राज्य चुनावों के लिए सीट-बंटवारे को अंतिम रूप दिया। इसके तहत भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि तेदेपा 17 संसदीय और 144 राज्य सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समझौते के तहत पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

नायडू ने विधानसभा चुनाव के लिए 128 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जनसेना ने अब तक सात उम्मीदवारों की घोषणा की है और कल्याण स्वयं पीथापुरम निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने अभी तक राज्य में होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।

PM मोदी ने परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर कहा-विकसित पश्चिम बंगाल की ओर एक और कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

मोदी ने नदिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मोदी ने कहा, ‘‘आज हम विकसित पश्चिम बंगाल की ओर एक और कदम बढ़ा रहे हैं। कल, मैंने 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था। इनमें रेलवे, बंदरगाह और पेट्रोलियम समेत अन्य विकास परियोजनाएं शामिल थीं। मैं आज फिर 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।’’

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल भारत के ‘‘पूर्वी द्वार’’ के रूप में कार्य करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस द्वार में पूर्वी क्षेत्र में विकास का प्रवेश बिंदु बनने की क्षमता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार क्षेत्र में सड़क मार्ग, रेलवे, जलमार्ग और वायुमार्ग के माध्यम से संपर्क संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है।’’

प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के द्वितीय चरण (2×660 मेगावाट) की आधारशिला रखी।

उन्होंने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बिजली एक ऐसा महत्वपूर्ण कारक है जो अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र के विकास को गति देता है। हम पश्चिम बंगाल को उसकी वर्तमान और भविष्य की ऊर्जा संबंधी जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की नींव इसी दिशा में एक कदम है। इस पहल से राज्य में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा।’’

मोदी ने 1,986 करोड़ रुपये की लागत से बने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन मार्ग का भी उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने राज्य में 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें दामोदर-मोहिशिला लाइन का दोहरीकरण, रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण और अजीमगंज एवं मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली एक नयी लाइन शामिल है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के मामले में पश्चिम बंगाल एक समय गौरवपूर्ण स्थान रखता था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस विरासत को आगे नहीं बढ़ाया गया और राज्य पिछड़ गया।’’

प्रधानमंत्री तीन फरवरी को ओडिशा में 28,978 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी तीन फरवरी को ओडिशा की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की दो बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण और एक अन्य परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं पर कुल 28,978 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के तहत वह दर्लिपाली ताप बिजली घर तथा एनएसपीसीएल राउरकेला विस्तार परियोजना का लोकार्पण करेंगे और एनटीपीसी के तालचेर ताप बिजली घर की आधारशिला रखेंगे।

दर्लिपाली ताप बिजली घर में 800-800 मेगावॉट की दो इकाइयां होंगी और एनएसपीसीएल राउरकेला के मौजूदा बिजली घर में 250 मेगावाट की अतिरिक्त इकाई शुरू होगी। एनटीपीसी के तालचेर ताप बिजली घर में 660 मेगावॉट की दो इकाइयां होंगी।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने कहा, ‘‘आगामी बिजली परियोजनाओं को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।’’

मोदी ने परिवारवादी राजनीति का प्रभाव घटाने के लिए युवाओं से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने को कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के मौजूदा युवाओं को 21वीं सदी की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी बताया, जो अमृत काल के दौरान देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार है। साथ ही, उन्होंने परिवारवादी राजनीति का प्रभाव घटाने के लिए उनसे चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने का भी आग्रह किया। मोदी ने शुक्रवार को यहां… Continue reading मोदी ने परिवारवादी राजनीति का प्रभाव घटाने के लिए युवाओं से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने को कहा