प्रधानमंत्री तीन फरवरी को ओडिशा में 28,978 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

 प्रधानमंत्री मोदी तीन फरवरी को ओडिशा की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की दो बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण और एक अन्य परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं पर कुल 28,978 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के तहत वह दर्लिपाली ताप बिजली घर तथा एनएसपीसीएल राउरकेला विस्तार परियोजना का लोकार्पण करेंगे और एनटीपीसी के तालचेर ताप बिजली घर की आधारशिला रखेंगे।

दर्लिपाली ताप बिजली घर में 800-800 मेगावॉट की दो इकाइयां होंगी और एनएसपीसीएल राउरकेला के मौजूदा बिजली घर में 250 मेगावाट की अतिरिक्त इकाई शुरू होगी। एनटीपीसी के तालचेर ताप बिजली घर में 660 मेगावॉट की दो इकाइयां होंगी।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने कहा, ‘‘आगामी बिजली परियोजनाओं को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।’’