बैलों के मौत पर किसान किया कुछ ऐसा, जिसकी देशभर में हो रही चर्चा

 Madhya Pradesh : मनुष्य और पशु के बीच लगाव आपने अकसर देखा होगा. ऐसा ही लगाव आपने बहुत बार एक किसान और उसके बैलों के बीच देखा होगा. इस जुड़ी तो कहानियां भी अक्सर सुनने को मिलती है. वही, अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मध्य प्रदेश में. जिसकी चर्चा आज पूरे देशभर… Continue reading बैलों के मौत पर किसान किया कुछ ऐसा, जिसकी देशभर में हो रही चर्चा

Madhya Pradesh Cabinet: 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, 18 कैबिनेट में शामिल

मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमे 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया, 6 विधायकों को स्वतंत्र प्रभार और 4 विधायकों को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई।

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने की PM मोदी से मुलाकात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की।

इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से मध्‍यप्रदेश विकास के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रचे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर हुई।

उन्होंने बाद में अमित शाह से भी मुलाकात की।

राघवेंद्र कुमार सिंह को मप्र के CM के प्रमुख सचिव के रुप में नियुक्त किया गया

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश शुक्रवार रात जारी किया गया।

MP: मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बन गए है। राजधानी भोपाल के के परेड ग्राउंड उन्होंने शपथ ली और उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगे मोहन यादव, PM, अमित शाह होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन यादव को चुनना सबसे अच्छा कदम: प्रदेश भाजपा प्रमुख

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मोहन यादव को अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुनकर सबसे अच्छा कदम उठाया है।

शर्मा ने यादव को बधाई देते हुए कहा, ‘पार्टी ने एक सामान्य और अच्छे कार्यकर्ता को विधायक दल का नेता चुना है।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं पहले दिन से मीडिया से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का नेतृत्व मध्य प्रदेश के लिए सबसे अच्छा कदम उठाएगा।’

ओबीसी नेता यादव को सोमवार शाम को भोपाल में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके लिए मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो सकता है

New Delhi, Dec 07 (ANI): Prime Minister Narendra Modi with Union Minister Amit Shah, Pralhad Joshi, BJP National President JP Nadda and Union Minister of State for Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal leaves after attending the BJP Parliamentary Party meeting, at the Parliament House Complex, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जोरदार जीत के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म होने की संभावना है, जब पार्टी के 163 नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे।

भाजपा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया ।

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को होने की संभावना है। बृहस्पतिवार रात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो जाएगा।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा। ऐसा 20 साल बाद हुआ कि पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, यदि भाजपा चौहान की जगह किसी और को लेती है तो वह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मुख्यमंत्री पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी हैं।

उनके मुताबिक ऐसी स्थिति में प्रह्लाद पटेल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे हो सकते हैं। वह नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुने गए हैं और उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह लोधी समुदाय से आते हैं और लोधी अन्य ओबीसी का हिस्सा है। इस बीच पटेल दिल्ली से भोपाल पहुंच गए हैं।

इस तथ्य को देखते हुए कि मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी 48 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा नेतृत्व 2003 के बाद से राज्य में शीर्ष पद के लिए ओबीसी नेताओं के साथ गया है। इससे पहले उसने उमा भारती, जो एक लोधी हैं, को आगे बढ़ाया था। एक साल बाद, पार्टी ने एक और ओबीसी, बाबूलाल गौर और फिर 2004 में चौहान पर अपना दांव लगाया ।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा अन्य संभावित उम्मीदवार हैं। नरेंद्र तोमर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। वह दिमनी से चुने गए हैं और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

चारों बड़े दिग्गज पटेल, तोमर, विजयवर्गीय और वी डी शर्मा पहले ही नई दिल्ली में गृह मंत्री और भाजपा के मास्टर रणनीतिकार अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से भी मुलाकात की।

इन नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस बात से इनकार किया है कि वे मुख्यमंत्री बनने की होड़ में हैं।

उधार की मोटरसाइकिल से भोपाल पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर

भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार मोटरसाइकिल से भोपाल आये और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी यात्रा का सीधा प्रसारण किया। अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक, डोडियार मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को हुए चुनाव में रतलाम जिले के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से… Continue reading उधार की मोटरसाइकिल से भोपाल पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर

पेशाबकांड के पीड़ित दशमत रावत से CM शिवराज सिंह ने की मुलाकात और कहा कुछ ऐसा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) 6 जुलाई को पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत से मिले। बता दें गुरुवार को सीएम शिवराज ने दशमत रावत को अपने आवास पर बुलाया और बातचीत की।