बैलों के मौत पर किसान किया कुछ ऐसा, जिसकी देशभर में हो रही चर्चा

बैलों के मौत पर किसान किया कुछ ऐसा, जिसकी देशभर में हो रही चर्चा

 Madhya Pradesh : मनुष्य और पशु के बीच लगाव आपने अकसर देखा होगा. ऐसा ही लगाव आपने बहुत बार एक किसान और उसके बैलों के बीच देखा होगा. इस जुड़ी तो कहानियां भी अक्सर सुनने को मिलती है. वही, अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मध्य प्रदेश में. जिसकी चर्चा आज पूरे देशभर में हो रही है. एक किसान अपने बैलों से कितना प्यार करता है. इसकी एक तस्वीर हमें देखने को मिली है.

विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार

दरअसल, मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र के रहने वाले भवानी सिंह और उल्फत सिंह के बैलों की जोड़ी का दो दिन के अंतराल के बीच मौत हो गई. जिसके बाद दोनों किसानों ने अपने बैलों का अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया. इतना ही नहीं अपने तीर्थपुरोहित के माध्यम से वह बैलों का श्राद्धकर्म भी करा रहे हैं. इसके बाद घर लौटकर 26 दिसंबर को त्रयोदशी संस्कार भी करेंगे. इसके लिए उन्होंने निमंत्रण पत्र छपवाए हैं और आसपास के गांवों में न्योता भेज रहे हैं.

कुएं में गिरने से हुई मौत

किसान भवानी सिंह ने बताया कि दिवंगत होने वाले परिजनों की अस्थियों का विसर्जन यहां हरिपदी गंगा में होता है, इसलिए वह अपने बैलों की अस्थियों का विसर्जन करेंगे. उल्फत सिंह ने बताया कि वह भी बैलों के साथ घर लौट रहे थे. अंधेरा ज्यादा हो जाने के कारण उन्हें कच्चा कुआं दिखाई नहीं दिया और वो दोनों बैलों के साथ कुएं में गिर गए. वो किसी तरह से बच गए लेकिन श्यामा और माना की मौत हो गई.