G-20 अध्यक्षता से वैश्विक निवेश, सतत आर्थिक वृद्धि के दरवाजे खुलेः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता ने वैश्विक निवेश और सतत आर्थिक वृद्धि के लिए दरवाजे खोले हैं।

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक नेताओं के साथ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा, “भारत की जी-20 अध्यक्षता ने वैश्विक निवेश के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हम जानते हैं कि जी-20 सतत आर्थिक वृद्धि और वित्तीय बाजारों की स्थिरता सुनिश्चित करने में वित्तीय क्षेत्र का समर्थन करेगा।”

उन्होंने डिजिटलीकरण के संदर्भ में कहा कि देश में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पूंजी बाजारों में डिजिटलीकरण होने से दक्षता, पारदर्शिता और पहुंच बढ़ी है।

इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री ने कहा, “हस्तक्षेप को कम करके और प्रौद्योगिकी को अपनाकर हम अपने पूंजी बाजारों की समग्रता और सुरक्षा में सुधार कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, खासकर महामारी के बाद पूंजी बाजार और निवेश सेवा उद्योग में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में नए व्यक्तिगत निवेशकों के आने से खुदरा भागीदारी भी बढ़ी है।

भारत अगले हफ्ते G-20 देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि भारत जी20 देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों की आगामी बैठक ‘पार्लियामेंट-20’ के दौरान कनाडा के उच्च सदन ‘सीनेट’ के स्पीकर के समक्ष सभी मुद्दे उठाएगा।

द्वारका में 12 से 14 अक्टूबर तक ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ – यशोभूमि – में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में 25 पीठासीन अधिकारियों और जी20 के सदस्य देशों तथा आमंत्रित देशों के 10 डिप्टी-स्पीकर के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्टूबर को ‘जी20 पार्लियामेंट्री स्पीकर्स समिट’ (पी20) का उद्घाटन करेंगे।

पी20 शिखर सम्मेलन में कनाडा का प्रतिनिधित्व सीनेट के स्पीकर रेमोंडे गैग्ने करेंगे। जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने (कनाडा की) संसद में, इस हत्या से भारतीय एजेंटों का संबंध होने का आरोप लगाया था। ट्रूडो के यह आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।

बिरला से जब यह पूछा गया कि क्या कनाडा की संसद में भारत के खिलाफ आरोप लगाए जाने के मुद्दे को कनाडा (की संसद) के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उठाया जाएगा, तो उन्होंने कहा, “हम सम्मेलन के लिए सूचीबद्ध मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अन्य मुद्दों पर अनौचारिक रूप से बात की जाएगी।”

यह शिखर सम्मेलन तीन दिवसीय होगा। इसमें 350 से अधिक प्रतिनिधियों के शरीक होने की उम्मीद है।

G20 Summit के चलते 8-10 सितंबर को दिल्ली में क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद

दिल्ली में होने जा रहे G-20 सम्मेलन के मद्देनजर आगामी 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशी मेहमानों का गुरुवार (7 सितंबर) से दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। बता दें सरकार ने पहले ही सितंबर महीने की आठ, नौ और 10 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा।

आपको बताए पुलिस ने साफ किया है कि ‘शहर में कोई लॉकडाउन नहीं’ होगा और सभी आवश्यक दुकानें जैसे फार्मेसी और सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी।

G20 के कारण एक स्टेशन को छोड़ दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के गेट खुले रहेंगे

नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को G- 20 समिट आयोजित होने वाली है। बता दें G-20 समिट के दौरान दिल्ली मेट्रो के स्टेशन बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन उसे अब दिल्ली पुलिस द्वारा वापस ले लिया गया है। यानी अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के ही गेट बंद रहेंगे और बाकी मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।

Delhi: G20 आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहे G 20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि 7 सितंबर की रात से दिल्ली में प्रतिबंध रहेगा।

G20 Summit: देश की राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लिया गया है। G20 सम्मेलन के महत्व और इसमें लगने वाली व्यवस्थाओं को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।