Delhi: G20 आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहे G 20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि 7 सितंबर की रात से दिल्ली में प्रतिबंध रहेगा। भारी वाहनों की एंट्री पर रोक होगी यानि कि अन्य राज्यों के वाहनों का दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा।

वहीं, अन्य राज्यों की बसों को कश्मीरी गेट से पहले ही बसों को रोक दिया जाएगा। बता दें कि, दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, G 20 के लिए वर्चुअल हेल्पडेस्क भी लॉन्च किया।

हालाँकि, किसी भी वाहन के लिए जो आवश्यक सामान ले जा रहा है या आवश्यक सेवाओं में शामिल है, हम उन्हें अनुमति देंगे। एम्बुलेंस, चिकित्सा सेवाओं या उन लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

स्पेशल सीपी ने आगे बताया कि, नियंत्रित क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली के बाकी हिस्सों में भी मेट्रो सेवाओं की अनुमति होगी किसी के लिए भी मेट्रो से आने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।